राहुल ने मोदी सरकार से पूछा, “कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट पर कितनी प्रभावशाली है वैक्‍सीन, कब मिलेगी जानकारी, ये दो सवाल भी दागे”

डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट

आरयू वेब टीम। भारत में तीन करीब तीन करोड़ लोगों को संक्रमित करने व लाखों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस का खतरा लगातार मंडरा रहा है। इन सबके बीच कोरोना वायरस डेल्‍ट प्‍लस वेरिएंट की दस्‍तक लोगों को डरा रहा है। वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर व डेल्‍ट प्‍लस वेरिएंट को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने चिंता जाहिर करते हुए मोदी सरकार से कुछ सवाल किए हैं।

राहुल ने मोदी सरकार से सीधा सवाल करते हुए आज पूछा है कि डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट पर कोरोना वायरस की वैक्‍सीन कितनी प्रभावशाली है और इसकी जानकारी जनता को कब तक मिलेगी। इसके अलावा राहुल ने सरकार से दो अन्‍य बेहद महत्‍वपूर्ण सवाल किए है। हालांकि राहुल के सवालों का जवाब उन्‍हें मिलेगा या नहीं ये आने वाले समय में साफ हो पाएगा। फिलहाल आप जानिए राहुल ने आज मोदी सरकार से कौन से सवाल किए है।

यह भी पढ़ें- अनलॉक में उमड़ती भीड़ पर हाई कोर्ट ने कहा, इससे मिलेगा कोरोना की तीसरी लहर को बढ़ावा, अफसरों को दिए सख्ती के निर्देश

शुक्रवार को राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट से ट्विट करते हुए मोदी सरकार से पूछा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट की जांच व रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही? वहीं राहुल ने अगले सवाल में पूछा कि डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट पर कोरोना वैक्सीन कितनी प्रभावशाली हैं व पूरी जानकारी कब तक मिलेगी?

राहुल ने मोदी सरकार से किए गए अपने तीसरे व अंतिम सवाल मोदी सरकार से पूछा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर में डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट नियंत्रित करने का सरकार का क्या प्लान है?

यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए LDA ने शुरू की तैयारी, लखनऊ के विभिन्‍न इलाकों में बनाएगा विद्युत शवदाह गृह

बताते चलें कि जानलेवा कोरोना वायरस के खतरों को लेकर राहुल गांधी समय-समय पर मोदी सरकार को अगाह करते रहते है। इसके अलावा राहुल कई सुझाव भी देते रहते हैं, सरकार कई बार उनके सुझाव पर अमल भी करती है, लेकिन अकसर उन्‍हें नजअंदाज भी कर दिया जाता है।