मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घरों पर ED का छापा

मनी लॉन्ड्रिंग
छापेमारी के दौरान घर के बार तैनात सुरक्षाकर्मी।

आरयू वेब टीम। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पर छापेमारी की। ईडी ने अनिल देशमुख के नागपुर और मुंबई के वर्ली वाले घर पर छापेमारी की। ईडी की ओर से नागपुर और मुंबई में अलग-अलग छापेमारी की जा रही हैं।

ईडी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक और टीम ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित आवास पर छापा मारा है। गौरतलब है कि अनिल देशमुख पर पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इस मामले को लेकर ईडी अनिल देशमुख से पूछताछ करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें- नीरव मोदी, माल्या-चोकसी की 18,170 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त: ED

दरअसल, कुछ महीनों पहले पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिख था, जिसमें उन्होंने अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर बताया था कि अनिल ने सचिन वाजे को हर महीने लगभग 100 करोड़ रुपये की उगाही करने के लिए कहा था, हालांकि इस मामले को लेकर अभी जांच चल रही है।

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर अनिल देशमुख के घर दूसरी बार छापा मारा है। अनिल के घर इससे पहले 25 मई को छापेमारी हुई थी। फिर इसको लेकर उनसे ईडी पूछताछ कर रही है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगने के बाद अनिल देशमुख ने अपने गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें- चीनी मिल बिक्री घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, मायावती के करीबी पूर्व MLC की हजार करोड़ की संपत्ति अटैच