नीरव मोदी, माल्या-चोकसी की 18,170 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त: ED

नीरव माल्या चोकसी

आरयू वेब टीम। देश के बैंकों को चूना लगाकर विदेश भाग चुके भगौड़े कारोबारी विजय माल्या नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने इन तीनों की 18170.02 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है, जो बैंकों को हुए नुकसान का 80.45 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा झूठ बोल रहे जेटली, सवाल भी पूछा, माल्‍या के भागने से पहले क्‍यों नहीं दी CBI, ED या पुलिस को जानकारी

प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है। साथ ही ईडी ने ये भी बताया कि कुल जब्त संपत्ति में से 9371.17 करोड़ रुपए केंद्र सरकार तथा सरकारी बैंकों को ट्रांस्फर भी कर दिए गए हैं, जबकि तीनों भगौड़े कारोबारियों की वजह से बैंकों को 22585.83 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें से 18170.02 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को झटका, डोमिनिका उच्च न्यायालय ने जमानत देने से किया इनकार

ईडी के अनुसार कुल जब्त संपत्ति में 969 करोड़ रुपए विदेशों में जब्त किया गया है। जांच में पता चला है कि जब्त संपत्ति फर्जी कंपनियों, कई ट्रस्ट बेनामी रिश्तेदारों के नाम रजिस्टर थी।

यह भी पढ़ें- VIDEO: लंदन की सड़कों पर खुलेआम घूमता मिला भगोड़ा नीरव मोदी, तो कांग्रेस ने कहा मोदी है तो मुमकिन है