VIDEO: लंदन की सड़कों पर खुलेआम घूमता मिला भगोड़ा नीरव मोदी, तो कांग्रेस ने कहा ‘मोदी है तो मुमकिन है’

नीरव मोदी लंदन

आरयू वेब टीम। 

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को अरबों रुपये का चूना लगाने वाला हीरा कारोबारी नीरव मोदी इस समय लंदन में आराम से रहने के साथ ही वहां की सड़कों पर न सिर्फ घूम रहा है, बल्कि उसने वहां भी हीरे का कारोबार शुरू कर दिया है। इस बात का खुलासा यूके के एक न्‍यूजपेपर द टेलीग्राफ ने किया है।

टेलीग्राफ ने नीरव मोदी का दो मिनट 13 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वो पत्रकार के भारत व घोटाले से लेकर लंदन में रहने तक के तमाम सवालों से भागता और जवाब में नो कमेंट कहकर बचता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही इस वीडियो में नीरव का हुलिया पहले से कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है। क्‍लीन शेव रहने वाले नीरव मोदी ने न सिर्फ दाढ़ी और मूंछें, बल्कि अपना वजन भी बढ़ा लिया है।

यह भी पढ़ें- PNB घोटाला: नीरव मोदी ने पत्र लिखकर कहा, बैंक ने खुलासा कर बकाया वसूलने के रास्‍ते किए बंद

वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर निशाने पर लिया है। कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने इसके लिए न सिर्फ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे होने को जिम्‍मेदार बताया है, जबकि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ही द्वारा दिए गए नारे ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का भी इस्‍तेमाल करते हुए हमला बोला है।

रणदीप ने नीरव मोदी के वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘देश के 23,000 करोड़ रुपये लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर प्रधानमंत्री के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ रुपये के ऐशगाह में जिंदगी बिताओ। बुझो, मैं कौन हूंं, अरे छोटा मोदी, और कौन!’ साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि, ‘जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का। मोदी है तो मुमकिन है!’

यह भी पढ़ें- मोदी करते हैं जनता से वादा तो काम नीरव जैसे उद्योगपतियों के लिए: राहुल

वहीं कांग्रेस ने भी आज सोशल मीडिया के जरिए नीरव मोदी के वीडियो का शेयर करते हुए पूछा है कि कि ‘टेलीग्राफ का जर्नलिस्‍ट नीरव मोदी तक पहुंचने में कामयाब हो जाता है, फिर मोदी सरकार ऐसा क्‍यों नहीं कर पा रही है। नीरव मोदी को बचाने की कौन कोशिश कर रहा है?’

कुल मिलाकर कहा जाए तो लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने का एक बार फिर मौका मिल गया है। इससे मोदी सरकार और भाजपा कैसे निपटती है ये देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें- PNB घोटाला: अब ब्रिटेन पहुंचा भगौड़ा नीरव मोदी!