नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए धर्मांतरण मामले को हवा दे रही योगी सरकार: ओपी राजभर

ओपी राजभर

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने यूपी में होने जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है। साथ ही आरोप लगाया है कि योगी सरकार अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए धर्मांतरण मामले को हवा दे रही है।

सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि उनके दल के विजयी जिला पंचायत सदस्य चुनाव में सपा उम्मीदवारों का सहयोग करेंगे। साथ ही अपने निर्णय को उचित करार देते हुए राजभर ने कहा कि वह भाजपा को रोकने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने सपा को समर्थन देने को लेकर पूछे जाने पर कहा कि सपा भाजपा को जवाब देने में सक्षम है।

वहीं यूपी विधानसभा के आगामी चुनाव में भी सपा का समर्थन करने के सवाल, सुभासपा प्रमुख ने कहा कि वह स्थिति के अनुसार सही समय पर फैसला करेंगे। इस दौरान राजभर ने आरोप लगाया है कि भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत के लिए हर हथकंडा अपना रही है। राजभर ने ये भी आरोप लगाया कि बलिया जिले में भाजपा ने उनके दल की जिला पंचायत सदस्य सुप्रिया यादव को कल अपने दल में शामिल कराकर तत्काल जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- बोले ओपी राजभर, यूपी में BJP के खिलाफ बनाएंगे सशक्‍त मोर्चा, ममता बनर्जी, केजरीवाल व उद्धव ठाकरे को एक मंच पर लाने का कर रहे प्रयास

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने गुरुवार को बलिया से सुप्रिया यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर ने कल पार्टी के जिला कार्यालय पर सुप्रिया को पहले बीजेपी में शामिल कराया और इसके बाद उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। यूपी के सभी जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए 26 जून को नामांकन और तीन जुलाई को मतदान सुनिश्चित किया गया है।

यह भी पढ़ें- BJP डूबती हुई नैया, हम नहीं होंगे सवार: ओपी राजभर