#PurvanchalExpressway: ओपी राजभर ने कहा, गरीबों को डराने के लिए ही फाइटर प्लेन से उतरे नरेंद्र मोदी

राहुल गांधी ओपी राजभर
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फाइटर प्लेन से उतरने पर तंज कसा है। मंगलवार को वाराणसी में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को डराने के लिए ही फाइटर से उतरे हैं।

साथ ही कहा कि इसके माध्यम से भाजपा ने यह संदेश दिया है कि गरीब केवल हिंदू-मुस्लिम की बात करें, मुसलमानों को इस देश से निकालना है। केवल हम लोग और हमारी पार्टी (भाजपा) देश के मुसलमानों के बेटों से शादी कर रोटी-बेटी का संबंध बनाकर दोस्ती करेंगे। राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बातों पर राजभर ने कहा कि यह जानना चाहिए नींव किसकी है।

यह भी पढ़ें- सुल्‍तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर बोले प्रधानमंत्री मोदी, पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए घर तक सीमित था विकास

राजभर ने कहा कि एआइएमआइएम अगर दस सीट पर लड़ते हैं तो सभी जीत सकेंगे। यदि अखिलेश यादव उन्हें ही पूरी सीट देंगे तो बाकी का क्या करेंगे यह समझ से परे हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बारे में कहा कि भाजपा के लोगों को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद सुल्तानपुर में आयोजित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित कर दिया। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 22,500 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। लखनऊ से गाजीपुर तक इसकी लंबाई 341 किलोमीटर है। साथ ही छह लेन चौड़ी है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कार्यक्रम का आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में सजीव प्रसारण किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों समेत आलाधिकारी मौजूद रहे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तीन वर्ष पूर्व शिलान्यास हुआ था। विगत 19 महीने से कोरोना महामारी के बावजूद इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा कर दिया गया।