बोले ओपी राजभर, “अपने दम पर जीतेंगे निकाय चुनाव, कांग्रेस से गठबंधन के भी दिए संकेत”

ओपी राजभर

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है। साथ ही देशभर के नेताओं को कटघरे में खड़ा किया। वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ गंठबंधन के भी संकेत दिए राजभर ने निकाय चुनाव अकेले अपने दम पर जीतने की बात कही। इसके साथ ही कांग्रेस की तारीफ करते हुए एक नई राजनीति की शुरुआत करने का इशारा भी किया।

जिले के दौरे पर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह पूर्वांचल की राजनीति की धुरी है, नेता तो दो मुंहा सांप हैं। भाजपा के बड़े नेता कहते हैं कि सपा और बसपा को खत्म करना है तो पूर्वांचल में राजभर को साथ लेना होगा। शिवपाल यादव का कहना है कि जो पुराने साथी किन्हीं कारणों से अखिलेश यादव से नाराज हैं, हम उन्हें मनाएंगे। उन्हें साथ लेकर ही लड़ाई लड़ी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के साथ शिवपाल के आने पर ओपी राजभर का तंज, नहीं होने वाला कोई फायदा

राजभर ने आगे कहा कि पूर्वांचल में भाजपा के साथ था तो उसे जीत मिली। सपा के साथ था तो उसे जीत मिली। आगामी राजनीतिक दोस्ती के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस में से कोई पार्टी खराब नहीं है। किसी के भी साथ जाया जा सकता है। उन्होंने विधायक निधि और नेताओं की पेंशन बंद करने की मांग भी की।

यही पढ़ें- अखिलेश यादव नहीं चाहते परिवार रहे एक, ओपी राजभर ने सपा अध्यक्ष पर फिर साधा निशाना