ओपी राजभर ने कहा, अखिलेश ने 27 प्रतिशत समुदायों का लाभ सिर्फ अपने समुदाय को दिया

मीडिया से बात करते ओपी राजभर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आज हुई सपा की राज्‍य कार्यकारिणी बैठक को लेकर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने बुधवार को अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्‍पसंख्‍यक) का नारा और मंत्रिमंडल विस्तार पर राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया देते सपा पर पिछड़ी जाति को धोखा देने का आरोप लगाया है।

ओपी राजभर ने कहा कि, ”उनकी सभा जीतने का नारा नहीं देगी, बल्कि दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने का नारा देगी।” अखिलेश यादव पांच साल तक सीएम रहे, तब उन्हें पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की याद नहीं आई…अखिलेश यादव ने 27 प्रतिशत समुदायों का सारा लाभ केवल अपने समुदाय (यादव) को दिया और अब फिर से उन्हें छीनने की योजना बना रहे हैं। उनके पास कोई ताकत नहीं है। यूपी भी उनसे कोसों दूर है, दिल्ली तो छोड़िए…”

इससे पहले सुभासपा अध्यक्ष ने सपा नेता आजम खान के जौहर अली ट्रस्‍ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजम खान जांच में दोषी पाए गए हैं। जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी। उसमें घोटाले हुए हैं, इसे नकारा नहीं जा सकता है।

साथ ही राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा की सरकार में उनका जैसा जलवा था, उन्होंने अपने जलवे का पूरा लाभ लिया है। इतना ही नहीं कानूनों का उल्लंघन कर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। यूपी में भाजपा की सहयोगी सुभासपा के नेता ने कहा कि लाभ लिया है कि कानूनी दायरे में फंसे हैं। जांच में दोषी पाए गए हैं। ये सब चीजें उजागर हुई हैं। धीरे-धीरे जांच में सब सामने आ रहा है। जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी ही।

यह भी पढ़ें- आजम खान को लगा बड़ा झटका, जौहर ट्रस्‍ट से जमीन वापस लेगी योगी सरकार

गौरतलब है कि यूपी कैबिनेट ने मंगलवार को ही मौलाना जौहर अली यूनिवर्सिटी के लिए आजम खान को सपा सरकार में दी गई जमीनों में से कुछ को वापस लेने पर मुहर लगा दी है। कैबिनेट के इस फैसले से उस जमीन पर चल रहा रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा का दफ्तर बंद हो जाएगा। आरोप है कि जिस उद्देश्य के लिए जमीन को आजम खान को लीज पर दिया गया था, वहां उसका सही उपयोग नहीं हो रहा था।

यह भी पढ़ें- रामपुर जेल से शिफ्ट करने पर बोले आजम खान, हो सकता है हमारा एनकाउंटर, अब्‍दुल्‍ला की भी बदली जेल