ओपी राजभर ने कहा, “अखिलेश को मेरी जरूरत नहीं, राष्‍ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को देंगे समर्थन”

ओपी राजभर अखिलेश
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते ओपी राजभर। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि हम समाज के निचले तबके के विकास के लिए काम करते रहेंगे। ऐसे में हमारी पार्टी के सभी छह विधायक द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देंगे।

ओपी राजभर ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसका ऐलान करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुख्‍यमंत्री योगी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुझसे द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने की बात कही। जब गृह मंत्री मुझसे ये बात कह रहे हैं, जबकि मेरी कोई औकात नहीं। ऐसे में हमने द्रोपदी मुर्मू जी को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने अखिलेश यादव पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “उन्हें मेरे वोटों की जरूरत नहीं है। मैं तो उनका इंतजार करता रहा, लेकिन उन्हें मेरे समर्थन की जरूरत नहीं है।”

यह भी पढ़ें- अखिलेश से आर-पार के मूड मे ओपी राजभर, कहा, मिलकर पूछूंगा क्योंं नहीं बुलाया, 12 जुलाई के बाद करेंगे फैसले की घोषणा

वहीं सपा के साथ रिश्तों पर राजभर ने कहा कि हमने उन्हें जनता के बीच जाकर मेहनत करने की सलाह दी,लेकिन हम निचले तबके से आते हैं। ऐसे में हमारी सलाह से ‘बड़े लोगों’ को दिक्कत होती है, तो आगे से हम कोई सलाह नहीं देंगे, जबकि एक सवाल के जवाब में सुभासपा प्रमुख ने कहा कि हम सपा के साथ गठबंधन में अभी तो हैं और जबतक वो रखेंगे तबतक गठबंधन में रहेंगे,लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में हमारा समर्थन आदिवासी महिला उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को मिलेगा।

साथ ही राजभर ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव नवरत्नों से घिरे हुए हैं। उनके नवरत्न अपना बूथ भी नहीं जीता सकते हैं। उनके नवरत्न लोगों के बीच ग्राउंड पर नहीं जाते है। मुझे उनकी सलाह की जरुरत नहीं है। मेरी अपनी पार्टी है।

यह भी पढ़ें- आजमगढ़-रामपुर सीट गंवाने पर ओपी राजभर ने बोला अखिलेश पर हमला, पिता मुलायम सिंह की कृपा पर बने मुख्यमंत्री