ओपी राजभर का दावा, 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं अखिलेश, रात में सपाई देते हैं सीएम को गुलदस्‍ता

ओम प्रकाश राजभर
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। वहीं सपा कि इस कैंडिडेट लिस्ट पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं और इसीलिए ऐसा कर रहे हैं कि कांग्रेस उनसे अलग हो जाए।

राजभर ने कहा, “समाजवादी पार्टी चाहती है कि कांग्रेस इस गठबंधन से अलग हो जाए, क्योंकि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।” ओपी राजभर ने ये भी दावा किया “समाजवादी पार्टी के लोग रात में भाजपा के नेताओं और मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देते हैं।”

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का दावा, अखिलेश कर रहे भाजपा को लोकसभा चुनाव जीतने में सहयोग

वहीं राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा, “अखिलेश जान-बूझकर ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं कि गठबंधन टूट जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश अपने चाचा शिवपाल यादव को भी सम्मान नहीं दे रहे हैं, इसलिए रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को तो टिकट दे दिया, लेकिन चाचा और उनके बेटे का कोई जिक्र नहीं।”

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर ने कहा, अखिलेश ने 27 प्रतिशत समुदायों का लाभ सिर्फ अपने समुदाय को दिया