ओपी राजभर का दावा, अखिलेश कर रहे भाजपा को लोकसभा चुनाव जीतने में सहयोग

ओपी राजभर
मीडिया से बात करते ओपी राजभर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बस्ती। भाजपा के सहयोगी दल और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शनिवार को बस्ती पहुंचे। जहां राजभर ने समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। साथ ही दावा करते हुए कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी भाजपा को लोकसभा चुनाव जीताने में सहयोग कर रहे हैं।

ओमप्रकाश राजभर आज नगर थाना क्षेत्र के अगई बगहाड़ में हुए मारपीट में जान गंवाने वाले रवि राजभर के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त कर कहा कि सुभासपा हमेशा परिवार के साथ खड़ी रहेगी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने विरोधियो को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का भी दावा किया।

गठबंधन से अलग हो अकेले चुनाव लड़ेगे अखिलेश

ओमप्रकाश ने कहा कि सभी एनडीए में शामिल दलों ने ये संकल्प लिया है कि पूरे देश में 330 से ज्यादा सीटों को जीत कर नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। उनका कहना है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जीतने में सहयोग कर रहे हैं।  वो दूसरे रास्ते से भाजपा को जिताने का प्रयास कर रहे हैं। 2024 में अखिलेश इंडिया गठबंधन से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए अकेले ही अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।

यूपी में डरा-बिखरा है विपक्ष

राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष धराशायी हो चुका है और 2017, 2022 के चुनाव में कोई भी पार्टी बीजेपी के सामने नहीं टिक पाई तो अब 2024 के लोकसभा चुनाव में स्थिति यह है कि विपक्ष बिखरा और डरा हुआ है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब विपक्षी पार्टियों की सरकार थी तो ईडी, सीबीआइ जैसी एजेंसियों को काम नहीं करने दिया गया। वहीं बीजेपी के शासनकाल में सभी एजेंसियां स्वतंत्र हैं।

यह भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार के बाद लेंगे फैसला कि किसके साथ है रहना: ओपी राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने इंडिया गठबंधन की एकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘तमिलनाडु से केसीआर, बंगाल से ममता बनर्जी, बिहार से लालू यादव और नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश आकर वोट नहीं दिला सकते हैं। दूसरी ओर अखिलेश यादव बंगाल, तमिलनाडु और बिहार जा कर वोट नहीं दिला सकते हैं, तो ये सभी लोग जान गए हैं कि गठबंधन किस काम का है और हमें अकेले ही चुनाव लड़ना है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश की होर्डिंग पर ओपी राजभर का तंज, प्रधानमंत्री बनने के लिए करना पड़ता है काम