योगी की सिफारिश पर राज्यपाल ने राजभर को UP कैबिनेट से किया बर्खास्त, तो बोले गरीबों की आवाज उठाने की मिली है सजा

यूपी कैबिनेट

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के खत्‍म होने व एग्जिट पोल के नतीजे सामने आनें के बाद सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर को यूपी कैबिनेट से बाहर कर दिया है।

ऐसा करने के लिए सीएम योगी ने राज्यपाल से सिफारिश की थी, जिसके बाद राज्‍यपाल ने आज तात्कालिक प्रभाव से प्रदेश मंत्रिमण्डल की सदस्यता से राजभर को बाहर कर दिया। वहीं योगी के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ओपी राजभर ने कहा, ‘यह गरीबों की आवाज उठाने की सजा मिली है। अगर हक मांगना बगावत है तो समझो हम बागी हैं।’

यह भी पढ़ें- भाजपा के खिलाफ राजभर ने खोला मोर्चा, जानें किन सीट पर दे रहें हैं कांग्रेस व सपा-बसपा को समर्थन

इसके अलावा राजभर की पार्टी के अन्य सदस्य जो विभिन्न निगमों और परिषदों में अध्यक्ष व सदस्य हैं, सभी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि राजभर ने पहले भी इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था।

वहीं बर्खास्त होने के बाद राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गरीबों की आवाज उठाने की ये सजा मिली है। अगर हक मांगना बगावत है तो समझो हम बागी हैं। साथ ही योगी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करता हूं। भाजपा पिछले एक साल से मुझे सरकार से बाहर करने का रास्ता तलाश रही थी।

यह भी पढ़ें- आचार संहिता लागू होने से पहले योगी सरकार ने आयोग, परिषद व बोर्ड के 72 पदाधिकारी-सदस्य किए घोषित, देखें किसेे मिला मौका

भविष्य में फिर से भाजपा में शामिल होने पर राजभर ने कहा कि राजनीति में विकल्प हमेशा खुले रहते हैं। अभी फिलहाल मैं अपने मुद्दों को लेकर समाज के बीच जाऊंगा और अकेले 2022 के चुनाव की तैयारी करूंगा।

राजभर ने कहा कि मैंने सिर्फ एक सीट पर ही अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने की मांग की थी, लेकिन भाजपा मुझे खत्म कर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाना चाहती थी। इसलिए मैंने मना कर दिया। उन्‍होंने आगे कहा कि मैं सत्ता लोलुप नहीं हूं। बाबा साहब को भी दलितों की आवाज उठाने के लिए पद छोड़ना पड़ा था। मंत्रिमंडल से हटना मेरे लिए भी आश्चर्य की बात नहीं है।

यह भी पढ़ें- UP में सहयोगी राजभर ने BJP को दिया झटका, मोदी-राजनाथ की संसदीय सीट समेत 39 लोकसभा उम्‍मीदवार के नामों की घोषणा, कही ये बातें

मालूम हो कि लोकसभा के दौरान उससे पहले राजभर भाजपा के खिलाफ लगातार हमला करते रहे हैं। हाल ही में ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कहा कि पूर्वांचल की 30 सीटों में से भाजपा केवल तीन सीटें ही जीत पाएगी। राजभर ने एक चुनावी सभा में दावा किया था कि भविष्य में केंद्र व उत्तर प्रदेश में सपा व बसपा के सहयोग से ही किसी पार्टी की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें- बर्खास्‍तगी पर बोली बीजेपी, ओपी राजभर ने गठबंधन धर्म की मर्यादा को किया तार-तार, इसलिए उठाना पड़ा सख्‍त कदम

उन्होंने कहा था कि भाजपा छठवें व सातवें चरण की तीन सीटों को छोड़कर अन्य सभी सीटों पर एक से तीन लाख के अंतर से चुनाव हारेगी। साथ ही राजभर ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं। अपने को पिछड़ा कहते हैं, पहले अपने को अगड़ा कहते थे।

यह भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर का योगी सरकार को झटका, कहा पिछड़ों को नहीं दिला पा रहा अधिकार इसलिए छोड़ रहा हूं प्रभार