मतगणना से पहले विपक्षी दलों ने EVM और एग्जिट पोल पर उठाएं ये सवाल, मंगलवार को एकजुट होकर चुनाव आयोग से मिलेंगे दल

एग्जिट पोल

आरयू वेब टीम। ईवीएम को लेकर हमेशा सवाल उठाने वाला विपक्षी दल एक बार फिर इसको लेकर आवाज उठाने का मन बना चुका है। लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल में भाजपा-एनडीए को मिलती बहुमत को भी विपक्ष ने एक गेम प्‍लॉन बताया है। 23 मई को लोकसभा चुनाव के आने वाले नतीजों से पहले मंगलवार यानि 21 मई को ईवीएम और वीवीपैट सुरक्षा के बारे में शिकायत करने के लिए मंगलवार को विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें- सपा नेताओं ने मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर की EVM की ढेरों शिकायतें, उठाई कार्रवाई और पुर्नमतदान की मांग

भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एक करने में अहम भूमिका निभाने वाले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी नेता चन्द्रबाबू नायडू ने कहा, ‘मतगणना प्रक्रिया में कई समस्याएं हैं। चुनाव आयोग को उन सभी समस्याओं को हल करने के लिए कदम उठाना चाहिए। ईवीएम को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं, जिनमें यह भी शामिल है कि प्रिंटर्स के साथ छेड़छाड़ हो सकता है और कंट्रोल पैनल को चेंज किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने शक की गुंजाइश दी है।’

बातों में उलझाकर ईवीएम बदला जाए

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती हूं। खेल ही यह है कि बातों में उलझाकर ईवीएम को बदला जाए। मैं सभी पार्टियों से अपील करती हूं कि एक साथ रहें। हम साथ मिलकर यह लड़ाई जीतेंगे।

यह भी पढ़ें- महेंद्र पाण्‍डेय ने कहा खुद को हारता देख EVM और चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहें विपक्षी

दोषपूर्ण ईवीएम से बचा जा सके…

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि एग्जिट पोल के जरिए भाजपा छोटे दलों को 23 मई के नतीजों से पहले ही लुभा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सभी विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में ईवीएम की विश्वसनीयता पर चिंता जाहिर की थी। विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे और बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की थी। इससे दोषपूर्ण ईवीएम से बचा जा सके, जिसमें फर्जीवाड़े की संभावना है। पूरी दुनिया यहां तक कि विकसित देशों में भी बैलेट पेपर से चुनाव कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- EVM-VVPAT मामले में विपक्ष के 21 दलों को सुप्रीम कोर्ट का झटका, कहा नहीं है पिछले आदेश में सुधार की जरूरत

क्या पैसे देकर कराया गया एग्जिट पोल

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘क्या असली खेल ईवीएम है? क्या पैसे देकर एग्जिट पोल कराया गया? यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, बंगाल हर जगह भाजपा ही जीत रही है, ये कौन यकीन करेगा? सभी दल चुनाव आयोग से मिलकर वीवीपैट-ईवीएम के मिलान में गड़बड़ी पर इलेक्शन रद्द करने की मांग करें।’ इसके अलावा कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी एग्जिट पोल और ईवीएम पर सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें- EVM के विरोध के बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त की दो टुक बैलेट पेपर के युग में हम नहीं लौटने वाले