सपा नेताओं ने मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर की EVM की ढेरों शिकायतें, उठाई कार्रवाई और पुर्नमतदान की मांग

ईवीएम में गड़बड़ी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में भी सोमवार को मतदान के दौरान प्रदेश भर से सामने आई गड़बड़ियों को लेकर आज सामाजवादी पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है। सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्‍व लू से मुलाकात कर जल्‍द से जल्‍द कार्रवाई किए जाने और कौशांबी में फिर से मतदान कराने की भी मांग की है। साथ ही ईवीएम में गड़बड़ी के अलावा कई क्षेत्रों में अवांछनीय तत्वों द्वारा मतदाताओं के साथ गुण्डागर्दी करने की भी शिकायत की है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी, सदस्य विधान परिषद अरविन्द कुमार सिंह तथा विधायक राकेश प्रताप सिंह शामिल रहें। ज्ञापन सौंपने के बाद राजेंद्र चौधरी ने मीडिया से कहा कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है, लेकिन इससे बेपरवाह भाजपा को संविधान की धज्जियां उड़ाने में उसे कतई हिचक नहीं। चुनाव में निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता बनी रहे इसका दायित्व निर्वाचन आयोग पर है, लेकिन उसका व्यवहार भी ऐसा नहीं है जिसपर संतोष जाहिर किया जा सके।

यह भी पढ़ें- EVM की गड़बड़ी व दलित को वोट देने से रोकने पर भड़कीं मायावती ने दिया बड़ा बयान, समर्थकों से भी की ये खास अपील

राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सोमवार को मतदान के दौरान सपा के प्रदेश मुख्यालय में मिली सूचनाओं के अनुसार लोकसभा क्षेत्र लखनऊ, मोहनलालगंज, बाराबंकी, फैजाबाद, कौशांबी, रायबरेली, सीतापुर व गोण्डा सहित अन्य क्षेत्रों के दर्जनों मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होती रहीं। इसके चलते मतदान ठप रहा और हजारों मतदाता घंटों लाइनों में खड़े रहे। कई जगाहों पर हार-थककर तमाम लोग मतदान किए बिना ही वापस चले गए। इससे मतदान प्रतिशत पर भी असर पड़ा है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने सत्‍ताधारी दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कई मतदान केंद्रों  पर मतदाताओं को जबरन भाजपा के लिए वोट डालने के लिए धमकाया गया। इतना ही नहीं  सपा से जुड़े बूथ एजेंटों के साथ दुर्व्‍यवहार भी किया गया। कुंडा विधानसभा क्षेत्र और कौशांबी कई दर्जनों बूथों पर सत्‍ता दल के लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया। जबरन अपने पक्ष में मदान कराने के साथ ही कई जगाहों पर दलितों व अल्पसंख्यकों को वोट डालने से भी रोका गया।

राजेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा बीकापुर के बूथ संख्या 147, 148 वर्तमान भाजपा सांसद लल्लू सिंह का गांव है। वहां पर भाजपा के दबंगों ने मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रताड़ित किया। लखनऊ मध्य क्षेत्र में बूथ संख्या 328, 329 पर चार ईवीएम मशीनें खराब हो गई। जो पांचवी मशीन लगी वह भी ठीक से काम नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ें- पांचवें चरण में सात राज्‍यों की 51 लोकसभा सीटों पर 62.81 प्रतिशत हुआ मतदान, यूपी में 57.93 फीसदी वोटिंग, जानें अन्‍य राज्‍यों का हाल

इसके अलावा राजधानी लखनऊ के राजभवन कालोनी में मतदाताओं का वोटर लिस्ट से नाम नदारत मिला। लखनऊ में परिवार के सभी सदस्‍यों का नाम भी मतदाता सूची से गायब मिला। साथ ही फैजाबाद में कई जगह पर आधार और वोटर कार्ड होने के बावजूद मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया।

राजेंद्र चौधरी ने कहा कि ज्ञापन में निर्वाचन अधिकारी से मांग की गई है कि तत्काल हस्तक्षेप कर मतदान के अवरोधों को हटाने की व्यवस्था करें। जिससे जनता का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भरोसा बना रहे। साथ ही कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के कुंडा में लगभग सौ बूथों पर कब्जे की गंभीर शिकायतें मिली हैं, वहां पुनर्मतदान कराया जाये।

यह भी पढ़ें- #LokSabhaElections2019: EVM में खराबी और हिंसा के बीच देश की 91 सीटों पर मतदान संपन्‍न, जानें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग