विदेशी पीटे जा रहे कहां है एंटी रोमियो, योगी सरकार ने विकास कार्य भी रोका: अखिलेश

सपा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी आदित्‍यनाथ के आगरा दौरे और फतेहपुर सिकरी में हुए विदेशी कपल पर हमले को लेकर आज सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सपा मुख्‍यालय पर प्रेसवार्ता कर पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में विदेशी जोड़े को सेल्‍फी लेने के लिए पीटा जा रहा है। एंटी रोमियो स्क्वॉड का क्‍या हुआ वह कहां है।

यह भी पढ़ें- विदेशी प्रेमी जोड़ें पर हमला करने वाला गिरफ्तार, घायल युगल ने कहा मद्द की बजाए लोग बना रहे थे वीडियो

वहीं उन्‍होने योगी के आगरा दौरे पर सीधे तौर पर कहा कि केंद्र के दबाव में मुख्यमंत्री आगर गए हैं। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग ताजमहल के बारे में न जाने क्या-क्या कहते थे। उसे संस्कृति का हिस्सा तक नहीं मानते थे, वही लोग आज ताज के गेट पर झाड़ू लग रहे हैं। इसके लिए हम भगवान राम को धन्‍यवाद देते हैं।

यह भी पढ़ें- ताजमहल के दीदार के बाद योगी ने लगाई गेट पर झाड़ू

प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि लगातार अपराध में वृद्धि हो रही है। इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है, जबकि सरकार ने विकास करने की जगह उसे रोक दिया है। आगरा में मुगल गार्डेन, रबर डैम, और आउटर रोड का काम रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश देश में साम्‍प्रदायिक ताकतों को रोकने का काम करेंगे नौजवान।

वहीं उन्‍होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज पर भी विरोध जताते हुए योगी सरकार को निशाने पर लिया। वहीं लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर वायुसेना के युद्ध कौशल वाले प्रोग्राम को लेकर उसे बधाई भी दी।

यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों पर बरसी पुलिस की लाठी