आरयू वेब टीम।
स्विजरलैंड से आगरा घूमने आए प्रेमी जोड़े पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक युवक को आज पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल में मामले में शामिल तीन अन्य शोहदों की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं इस संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी उत्तर प्रदेश सरकार से जानकारी मांगी है।
विदेश मंत्री ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि मुझे अभी इस बारे में पता चला। सुषमा ने रविवार को फतेहपुर सीकरी में युवाओं के समूह द्वारा स्विट्जरलैंड के एक युवा प्रेमी जोड़े पर हमला करने की खबर पर उत्तर प्रदेश सरकार से आज जानकारी मांगने के साथ ही यह भी कहा कि मेरे अधिकारी अस्पताल में उनसे मिलेंगे।
मालूम हो कि क्वेंटिन जेरेमी क्लेर्क (24) अपनी प्रेमिका मैरी द्रोज (24) के साथ 30 सितंबर को भारत आए थे। क्लेर्क की प्रेमिका के साथ कुछ शोहदे फोटो खीचवाना चाहते थे। इस बात को लेकर तकरार होने लगी। विदेशियों के विरोध करने पर बात इतनी बढ़ गई की पीछा कर युवाओं ने क्लेर्क का सिर फोड़ दिया। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड को भी घायल कर दिया था।
विदेशी प्रेमी जोड़े ने पुलिस को बताया कि वे जख्मी हालत में सड़क पर पड़े थे और लोगों से मदद मांगी थी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। मद्द करने के बजाए कुछ लोग उनका वीडियो बना रहे थे। फिलहाल आगरा पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- अनुराग की मौत के बाद सामने आया दिल को झकझोर देने वाला VIDEO, जरूर देखें