अनुराग की मौत के बाद सामने आया दिल को झकझोर देने वाला VIDEO, जरूर देखें

अनुराग

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। एक तरफ जहां राजधानी में जान गंवाने वाले ईमानदार आईएएस अफसर अनुराग तिवारी को इंसाफ दिलाने के लिए घरवालें तमाम आशंकाओं के बीच एड़ी-चोटी का जोर लगाए हैं, तो दूसरी ओर अनुराग की भतीजी ऊंसी तिवारी ने उनकी याद में दिल को झकझोर देने वाला वीडियो तैयार किया है। कक्षा नौ में पढ़ने वाली 14 साल की ऊंसी अपने चाचा को बेहद मानती हैं।

यह भी पढ़े- बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्‍ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश

यादगार फोटोग्राफ के जरिए बनाए गए साढ़े तीन मिनट के इस इमोशनल वीडियो में अनुराग के अंदर की इंसानियत, जिंदादिली, रिश्‍तों के प्रति संजीदगी और देश प्रेम को बखूबी प्रदर्शित किया गया है।

यह भी पढ़े- पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं सुलझी IAS अफसर के मौत की गुत्‍थी, भाई ने कहा कराई गई है हत्‍या

‘कहने को साथ अपने एक दुनिया चलती… ‘ जैसे बेहतरीन गाने और अनुराग की पर्सनालिटी को सूट करने वाले कोटेशन इस वीडियो को और शानदार बनाते है। कुल मिलाकर कहा जाए तो वीडियो देखने के बाद आप की भी आंखे नम हो जाएंगी।

यह भी पढ़े- IAS अफसर के पोस्टमॉर्टम में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, कबाड़ के जार में भरवा दिया था विसरा

तो देखिए वीडियो और सवाल कीजिए उस सिस्‍टम से जिसके हर कदम पर न जाने कितने महाभ्रष्‍ट आईएएस अधिकारी राजाओं की तरह जिंदगी गुजार रहे है, लेकिन ईमानदार छवि के एक अफसर की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद भी यही सिस्‍टम उसके घरवालों को तसल्‍ली भरा जवाब भी नहीं दे पा रहा है। न ही इतने गंभीर मामले में राजधानी की हाईटेक कही जाने वाली पुलिस से लेकर पोस्‍टमॉर्टम करने वाले डॉक्‍टरों समेत कईयों के गुनाह आइने की तरह साफ होने के बाद अब तक उनपर कोई कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े- IAS अनुराग के मौत की गुत्‍थी सुलझाने लखनऊ पहुंची CBI टीम ने शुरू की जांच

इन हालात के बीच एक बार महसूस भी जरूर कीजिएगा अनुराग का हश्र देखने के बाद सिस्‍टम में बचे चंद ईमानदार अफसर किस तरह से डरकर अपनी ईमानदारी पर विचार कर रहे होंगे। दूसरी तरफ जिनके खून में ही बेइमानी बस गई है वह सूकून की लंबी सांस ले रहे होंगे। अनुराग की हत्‍या हुई, नहीं हुई, इस पर सीबीआई अपना काम कर रही है। नतीजा आना बाकी है, लेकिन नतीजे से पहले सिस्‍टम की जो तस्‍वीर सामने आई है, सचमुच ईमानदारों को डराने वाली है।

https://youtu.be/y9CEioKcG6Y