यूपी में गरीब महिलाओ की पेंशन रोकने वाले मध्य प्रदेश में कर रहें पेंशन देने का झूठा वादा: अखिलेश

बालाघाट में अखिलेश
बालाघाट में जनसभा के दौरान मंच पर अखिलेश यादव व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/बालाघाट। भाजपा के नेता बोलते हैं कि किसान की आय दो गुना कर देंगे। बताओं मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के 15 और देश में साढ़े चार साल होने के बाद भी किसकी आय दो गुनी हुई है? मोदी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान 40 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है।

ये बातें बुधवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मध्‍य प्रदेश बालाघाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्‍होंने मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ब्याज का दबाव किसान सहन नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस भी 10 दिन में कर्ज माफ करने की बात कह रही है। आप सपा को जिताइये सरकार में शामिल होते ही एक घण्टे में किसानों का कर्जा माफ होगा।

यह भी पढ़ें- MP, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव तीथि की घोषणा, 11 दिसंबर को आएगा फैसला

अखिलेश यादव ने कहा कि आज कृषि विभाग की रिपोर्ट आई है कि नोटबंदी की वजह से किसान बीज नहीं खरीद पाया। हमारी माता-बहनों ने भी कुछ पैसा रखा था जिसे बैंक में जमा करा लिया गया। बड़े-बड़े उद्योगपति वह पैसा लेकर भाग गए। अगर आप चाहते हें कि परिवर्तन आए, खुशहाली आए तो आ गया है वो दिन। समाजवादियों को वोट देकर उनका साथ दीजिए।

अपने कार्यकाल की बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि हमने यूपी में गरीबों को घर दिया। यहां भी गरीबों को हम पांच लाख रुपए में घर देंगे। इस दौरान बीजेपी के साथ ही एक बार फिर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा कि  कांग्रेस एक गड्ढे वाला शौचालय बना कर देती थी। भाजपा दो गड्ढे वाला शौचालय बना रही है। समाजवादी कहते हैं कि लोगों को संपन्‍न कर दो वे शौचालय खुद बना लेंगे।

यह भी पढ़ें- सपा ने कहा भाजपा की साजिश है आजम खान पर मुकदमा, रद्द की जाए फर्जी FIR

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि यूपी में हम गरीब महिलाओं को पेंशन देते थे, लेकिन योगी सरकार ने उसे भी रोक दिया। अब वह मध्य प्रदेश में पेंशन देने का झूठा वादा कर रहे हैं। भाजपा के लोग कह रहे हैं कि छात्राओं को जो ज्यादा नंबर लाएंगी उसे स्कूटी देंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश में लैपटॉप नहीं दिया। हो सकता हैं यहां भी लागों को इंतजार करना पड़े। उन्होंने कहा कि समाजवादी खुद मेहनत कर साइकिल चलाते हैं। इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष दादा हीरा सिंह मरकाम का भी हाथ साइकिल पर लग गया है।

अखिलेश की जनसभा से पहले सपा प्रत्‍याशी गिरफ्तार

वहीं अखिलेश यादव की बुधवार को जनसभा से पहले स्‍थानीय सपा की उम्‍मीदवार अनुभा मुंजारे को पुलिस ने एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया। इस बात को लेकर भी अखिलेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि भाजपा के डरे हुए प्रत्याशी के इशारे पर अनुभा मुंजारे को गिरफ्तार किया गया है। उन पर 2013 का मुकदमा है और कार्यवाही चुनाव से ठीक सात दिन पहले हुई है। ये हमारा और उनका अपमान नहीं ये जनता का अपमान है। पिछली सरकार के दबाव में प्रशासन ने उन्हें हरा दिया था। इस बार भी मतदाताओं में भारी उत्साह और जोश है। जनता का जबरदस्‍त रूझान उनके प्रति है। यहीं देखकर विरोधी बोखलाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा जिस तेजी से आई उसी रफ्तार से हो जाएगी सत्‍ता से बाहर: अखिलेश