किसान सभा में शत्रुघ्न ने साधा निशाना, अच्‍छे दिन का सपना दिखाने वाली सरकार ने जनता के ला दिए बुरे दिन

किसान सभा
एक मंच पर कुछ इस तरह नजर आए बीजेपी, आप, अद और राकांपा के दिग्गज।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/चित्रकूट। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के विरोधी दल लगातार एक होने की बात तो कर ही रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा के कद्दावर नेता लगातार उनके विरोध में नजर आ रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर बीजेपी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्हा ने चित्रकूट में भाजपा के विरोधी दलों के साथ मिलकर न सिर्फ भाजपा पर हमला बोला बल्कि मोदी सरकार के कार्यकाल और प्रधानमंत्री के फैसलों पर ढेरों सवाल खड़ा किए।

यह भी पढ़ें- लोकनायक की जयंती पर सपा मुख्‍यालय पहुंचें भाजपा सांसद शत्रुघ्‍न व पूर्व मंत्री यशवंत सिन्‍हा ने मोदी सरकार को लेकर कहीं ये बड़ी बातें

आज चित्रकूट के रामायण मेला मैदान में अपना दल (अद) की ओर से आयोजित किसान सभा में शत्रुघ्‍न सिन्हा ने कमेरे समाज और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जो किसानों से वादा किया था चार साल में पूरा नहीं किया और न ही किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य ही मिला। साथ ही स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को ही लागू नहीं किया गया। इस दौरान बीजेपी सांसद ने भाजपा के ही नारे पर तंज कसते हुए आगे कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली सरकार ने जनता के बुरे दिन ला दिये।

बीजेपी का महिला सशक्तिकरण का नारा भी साबित हुआ खोखला: संजय

किसान सभा में शामिल होने पहुंचें आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि किस तरह से देश में गुंडाराज है। देश की जनता अच्‍छे से जानती है। बीजेपी का महिला सशक्तिकरण का नारा भी खोखला साबित हुआ। अबोध बालिकाओं तथा नाबालिग बच्चियों के साथ घृणित कार्य हो रहा है। कानून- व्यवस्था को लेकर हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक भाजपा सरकार पर टिप्‍पणी कर रही है।

यह भी पढ़ें- विवेक हत्‍याकांड के विरोध में अब कांग्रेस व AAP ने निकाला कैंडिल मार्च, इन नेताओं ने भी योगी सरकार को बनाया निशाना

किसान सभा
किसान सभा में उमड़ी भीड़।

अपना दल का है आने वाला समय: कृष्‍णा पटेल

किसान सभा की अध्यक्षता कर रही अद की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस विशाल किसान सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने अपना दल की ताकत का अहसास करा दिया कि आने वाला समय अपना दल का होगा।

धर्म के नाम पर कोई नहीं बांट सकता देश

वहीं अद की प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने भाजपा पर लोगों को बांटने को आरोप लगाते हुए कहा कि इस देश को कोई भी धर्म के नाम पर नहीं बांट सकता।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण पर बोले रमेश दीक्षित, चुनाव से पहले सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहता है संघ

सभा को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने भी भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। वहीं इस दौरान सभा को अद नेता पंकज निरंजन समेत अन्‍य वक्‍ताओं ने भी संबोधित किया।