AAP-सुभासपा के गठबंधन की चर्चा पर विराम लगा, संजय सिंह ने ओपी राजभर पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

आप-सुभासपा
संजय सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में आने होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां राजनीतिक पार्टियों ने अभी से शुरू कर दीं हैं। वहीं विधानसभा से पहले आम आदमी पार्टी (आप) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के बीच गठबंधन की खबरों पर विराम लगाते हुए ‘आप’ नेता संजय सिंह ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही। वहीं ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा था कि वह चुनाव के लिए गठबंधन करने के मकसद से केजरीवाल से इस सप्ताह मुलाकात करेंगे। इस बयान को लेकर संजय सिंह ने राजभर पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया।

संजय सिंह ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि, ”ओपी राजभर जी झूठ बोल रहे हैं। केजरीवाल जी की उनसे कोई मुलाकात तय नहीं हुई है और ना ही उनसे किसी तरह का गठबंधन हो रहा है।” वहीं एक अन्‍य ट्वीट में आप नेता ने कहा कि, ”केजरीवाल जी से ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात के बारे में जो भी खबर प्रकाशित हो रही है, वह झूठी और बेबुनियाद हैं। मीडिया से अनुरोध है कि ऐसी कोई भी खबर चलाने से पहले सही जानकारी हासिल कर लें।”

यह भी पढ़ें- बोले ओपी राजभर, यूपी में BJP के खिलाफ बनाएंगे सशक्‍त मोर्चा, ममता बनर्जी, केजरीवाल व उद्धव ठाकरे को एक मंच पर लाने का कर रहे प्रयास

मालूम हो कि राजभर ने कहा था कि वह संजय सिंह की मौजूदगी में 17 जुलाई को केजरीवाल के साथ मुलाकात करेंगे। साथा ही ये भी कहा था कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में आप को शामिल करने को लेकर बातचीत की जाएगी। ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि उनकी पिछले दिनों आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात हुई थी, इसके बाद उन्होंने स्वयं पहल कर केजरीवाल से फोन पर बातचीत की।

उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने मुलाकात के लिए 17 जुलाई का समय निर्धारित किया है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन को लेकर भी प्रारंभिक स्तर पर बातचीत हुई है। मोर्चा के घटक दल जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की पिछले दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी। बातचीत के परिणाम को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी प्रारंभिक स्तर की बातचीत हुई है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश से मिले AAP के सांसद तो गठबंधन के लगने लगे कयास, संजय सिंह ने मुलाकात को बताया शिष्‍टाचार