AAP सांसद का आरोप, नरेंद्र मोदी के इशारे पर ED कर रही अरविंद केजरीवाल, उन्‍हें व आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश

बदनाम करने साजिश
मीडिया को जानकारी देते संजय सिंह। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। संजय सिंह ने कहा है कि‍ पीएम मोदी के इशारे प ईडी ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उन्‍हें और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची थी। आप सांसद के अनुसार कुछ दिन पहले मानहानि मामले में ईडी को भेजी गयी लीगल नोटिस पर ईडी ने अपनी गलती मानते हुए स्वीकार किया की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम गलती से लिख गया।

गोमतीनगर स्थित आप के प्रदेश कार्यालय पर आज प्रेसवार्ता करते हुए संजय सिंह ने कहा कि अब यह साबित हो जाता है की नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है। इस तथ्य ने देश की केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी को पूरे देश के सामने बेनकाब किया है। ईडी आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठी कार्यवाही और शराब घोटाले की झूठी जांच कर रही है। ईडी की पूरी जांच ही झूठ का पुलिंदा है।

यह भी पढ़ें- अंतरिम जमानत के लिए मनीष सिसोदिया ने खटखटाया HC का दरवाजा, कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब

यूपी प्रभारी ने सवाल उठाते हुए कह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज जवाब देना चाहिए कि एक सांसद के ऊपर आपके अधीन काम करने वाली जांच एजेंसी ने झूठा नाम चार्जशीट में कैसे लिखा, आरोप लगाते संजय ने यह भी कहा कि पीएम इस पर जवाब नहीं देंगे, क्योंकि ये सब कुछ उन्‍हीं के इशारे पर हो रहा है।

संजय सिंह ने दावा किया जो आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी पर जनता के लिए काम कर रही है वो भाजपा और मोदी सरकार की आंखों की किरिकिरी बन गई है इसीलिए नरेंद्र मोदी ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह ने ED को भेजा मानहानि का नोटिस, कहा अधिकारी मांगे माफी

आप सांसद ने कहा कि जब उन्‍होंने ईडी के दो अधिकारियों संजय मिश्रा और जोगिंदर को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा तो उन्होंने जवाब में लिखा है दरअसल हम तो लिखना चाह रहे थे राहुल सिंह लिख गया संजय सिंह। ईडी कह रही है राहुल सिंह के निर्देश पर मनीष सिसोदिया ने काम किया राहुल सिंह तो अधिकारी है मंत्री को निर्देश कैसे दे सकता है? एक झूठ को छिपाने के लिए ईडी के अधिकारियों एक हजार झूठ बोलना पड़ेगा इसीलिए अधिकारी सच-सच बता दें ये झूठ किसके कहने पर उन्‍होंने लिखा है।

पूरा जीवन ईमानदारी से बिताया

संजय सिंह ने आज दावा करते हुए यह भी कहा कि उन्‍होंने अपना पूरा जीवन ईमानदारी से बिताया है। धानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नहीं कई जन्म ले लेंगे तब भी उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला साबित नहीं कर पाएंगे।