संजय सिंह का योगी सरकार पर हमला, विकास दुबे पर थे 60 मुकदमे, फिर भी घूम रहा था बाहर, ये सवाल भी उठाएं

मीडिया को सीओ का वायरल हुआ पत्र दिखाते संजय सिंह साथ में सभाजीत सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानपुर में आठ पुलिवकर्मियों की हत्‍या को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोमवार को योगी सरकार को निशाने पर लिया है। संजय सिंह ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि विकास दुबे पर 60 मुकदमे थे और वो ढाई साल से बाहर घूम रहा था, आखिर उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? इसकी हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए, जिससे खुलासा हो सके हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को किसका राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था।

लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार में शायद ये पहली घटना है, जिसमें एक डीएसपी, तीन सब इंस्पेक्टर और सिपाही मारे गए। वहीं उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इतने बड़े अपराधी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट भी नहीं थी, न ही पुलिस के लोगों के पास आधुनिक हथियार थे।

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए संजय सिंह ने कहा कि योगी के राज में अपराध चरम पर है। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अभी तक फरार है और योगी सरकार उसको गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। आए दिन हत्या-लूट-बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। वहीं, योगी के राज को जंगलराज कहना भी कम है।

यह भी पढ़ें- खूंखार वांटेड विकास दुबे की ही JCB से पुलिस ने ढहाया उसका किलेनुमा घर

आप नेता ने आगे कहा कि कानपुर, प्रयागराज, गजियाबाद सहित प्रदेश के कोने-कोने में हत्याएं हो रही है, पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार की बात कहकर सत्ता में आई योगी सरकार के राज में कानून-व्यवस्था रसातल में जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है।

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे
देवेंद्र मिश्रा के परिजनों से मिलकर बेटी को सांत्वना देते संजय सिंह।

इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिला, तमाम चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं, 14 मार्च को देवेंद्र मिश्रा ने पत्र लिखा था,एसएसपी कानपुर को पत्र लिखा था, एसएसपी कानपुर ने कार्रवाई क्यों नहीं की, तत्कालीन एसएसपी से पूछताछ की जानी चाहिए। प्रेसवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत सिंह समेत अन्‍य नेता भी मौजूद रहें।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सोमवार को कानपुर के विकरू गांव में शहीद हुए सीओ विल्हौर देवेंद्र मिश्रा के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- DGP ने विकास दुबे पर ईनाम राशि बढ़ाकर की ढाई लाख, जगह-जगह लगाए गए पोस्‍टर