लखनऊ से जा रही तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकराई, ड्राइवर की मौत, 29 यात्री घायल

ट्रक से टकराई बस
हादसे के बाद क्षतिग्रस्‍त बस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बाराबंकी में उस वक्त बड़ा हादसा पेश आया जब एक तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था चालक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस हादसे में 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व राहत बचाव टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि बुधवार को लखनऊ से आजमगढ़ जा रही लोहिया ग्रामीण सेवा की रोडवेज बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुबेहा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव के पास पहले से खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस चालक आजमगढ़ जिले के गदियापार निवासी अमरजीत की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 29 यात्री घायल है। वहीं हादसे में घायल छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार स्कूल बस ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, कई घायल

सूचना के बाद यूपीडा और पुलिस कर्मियों ने 29 घायल यात्रियों को नजदीक होने के कारण अमेठी जिले के शुकुल बाजार सीएससी में भर्ती कराया। और उनका इलाज शुरू कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक बस में कुल 38 लोग सवार थे। बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें चालक बुरी तरह फसा था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जब ड्राइवर को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर में ओवरटेक कर रही बस की ट्रक से टक्कर, ड्राइवर समेत पांच की मौत, 24 घायल, हालत गंभीर