धनबाद में भीषण हादसा, नदी में जा गिरी बेकाबू कार, मासूम व महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

आरयू वेब टीम। झारखंड के धनबाद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। धनबाद के नेशनल हाईवे (एनएच-2) नई दिल्ली-कोलकाता रोड पर मंगलवार को तेज रफ्तार कार जीटी रोड कालाडीह मोड़ पर बने पुल के डिवाइडर से टकराकर सौ फीट दूर जा गिरी। कार सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला।

मिली जानकरी के अनुसार जान गंवाने वालों में एक बच्चा, दो महिला समेत कुल पांच लोग शामिल हैं। मरने वालों में दो की पहचान वसीम अकरम एवं शकील के रूप में हुई है। सभी रामगढ़ के मांडू के रहने वाले थे। लोगों के मुताबिक, कार की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी। कार जैसे ही पुल के पास पहुंची, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई।

रफ्तार तेज होने के कारण कार नदी के दूसरे किनारे करीब सौ फीट दूर जा गिरी। कार सवार वसीम अकरम एवं शकील की पहचान उनके पास से मिले पहचान पत्र के जरिए की गई। कार सवार दोनों महिला और बच्ची से इनका क्या संबंध है, इस बारे में जानकारी नहीं हो सकी है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसएनएमसीएच ( पीएमसीएच) धनबाद भेज दिया।

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया, ‘कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे। यह सभी रामगढ़ के मांडू के रहने वाले थे। पीड़ित परिवार के लोगों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।’