सिक्किम में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक, 16 जवान शहीद, चार घायल

सेना का ट्रक

आरयू वेब टीम। उत्तर सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गए, जबकि घटना में चार जवान घायल भी हुए हैं। यह दुर्घटना राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किलोमीटर दूर जेमा तीन में आज सुबह हुई।

इस संबंध में सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि लाचेन से सुबह रवाना होकर थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया। सेना का यह ट्रक एक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय गहरी खाई में गिर गया। जिसमें भारतीय सेना के 16 बहादुर जवानों की जान चली गई।’

इस हादसे में तीन जेसीओ और 13 सैनिक शहीद हुए हैं। सूचना पर पहुंची राहत बचाव टीम ने जवानों को रेसक्यू किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों को उत्तरी बंगाल के एक सैन्य अस्पताल में हवाई मार्ग से ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें- लद्दाख: फिसलकर नदी में गिरा सेना का वाहन, सात जवानों की गई जान, कई घायल

चुंगथांग उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अरुण थाटल ने बताया कि सभी 16 शवों को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है। लाचेन की एक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद थाटल ने कहा कि चार गंभीर रूप से घायल सैन्य कर्मियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गंगटोक के सरकारी एसटीएनएम अस्पताल ले जाया गया और बाद में सेना को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश के सियांग में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश