इटौंजा में वैन पर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, मासूम समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, तीन की हालत गंभीर

दर्दनाक सड़क हादसा
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। इटौंजा इलाके में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक के वैन पर पलटने से तीन साल के मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है। हादसा सीतापुर हाईवे पर हुआ, जिसकी वजह ट्रक का ओवरलोड और ओवरस्पीड होना बताया जा रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल भिजवाने के साथ ही शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद ट्रक चालक व क्लीनर कूदकर मौके से भाग निकले।

मिली जानकारी के अनुसार वैन सवार सभी बाराबंकी के लोधेश्वर जा रहे थे, तभी इटौंजा में टिकरी गांव के सामने आम लदा 14 चक्का ट्रक (यूपी-15डीटी4320) कुर्सी रोड की तरफ जा रहा था, जबकि लखनऊ की ओर से ओमनी वैन (यूपी 32डी डब्‍लू-2559) आ रही थी। ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक वैन पर पलट गया। इससे वैन बुरी तरह से पिचक गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्रेन की मदद से बड़ी मुश्किल से ट्रक को हटाया गया। फिर वैन को गैस कटर से काटकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें- UP: सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत, आठ घायल

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और ट्रक के नीचे दबी वैन को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं रहे। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी वैन से लाशों को बाहर निकालने का प्रयास किया। बाद में क्रेन को मौके पर बुलाया गया, जिसकी मदद से वैन के ऊपर पलटे ट्रक को हटाया गया और शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस की जांच में हादसे के पीछे की वजह ओवर टेक करना बताया है।

हादसे के बारे में इंस्पेक्टर इटौंजा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वैन में आठ लोग सवार थे। इसमें पांच की मौत हो गई। तीन घायल हैं। मरने वालों में वैन सवार इंद्र बहादुर सिंह (60) ने अपने दो जवान बेटे आर्यन सिंह (18), अजीत सिंह (26) और नाती अर्नव (तीन साल) को खो दिया।

वहीं, दो अन्य पड़ोसी भवानी सिंह (38), दुर्गेश सिंह (26) की मौत हुई है। हादसे में इंद्र बहादुर सिंह, उनका बेटा अनुज सिंह (22), बेटी बबीता गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज चल रहा है। बबीता के पति व मृतक अर्णव के पिता भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, सुबह 8:15 बजे उन्नाव से बाराबंकी के लोधेश्वर के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें- औरैया में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पलटी, दो की मौत, 12  घायल