आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी कार्यालय में आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव जीतने वाले समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। वहीं अखिलेश यादव ने विजेताओं को बधाई दी। साथ ही गुजरात में होने वाले चुनाव पर भी अपनी रणनीति स्पष्ट की।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने लखनऊ में एक बड़े छात्र सम्मेलन की भी घोषणा की। समाजवादी पार्टी से जुड़े नौजवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने का काम अगर कोई कर सकता है तो यही नौजवान करेंगे। वहीं सभी विजेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अखिलेश यादव और पार्टी के प्रति आभार व्यक्त कर अखिलेश को इलाहाबाद विश्वविद्यालय आने का निमंत्रण दिया।
यह भी पढ़ें- भाजपा लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बदल पाएगी इतिहास: अखिलेश
गुजरात में बीजेपी को हराने और कांग्रेस को स्पोर्ट करने के लिए करेंगे प्रचार
मीडिया के गुजरात चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में समाजवादी पार्टी के मुखिया ने स्पष्ट तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए वह प्रचार करने गुजरात जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम गुजरात की लड़ाई को कमज़ोर नहीं करना चाह रहे हैं। इसलिए गुजरात में विधानसभा की पांच सीटों पर सपा चुनाव लड़ रही है। वहां की बाकी सीटों पर हम कांग्रेस को सपोर्ट करेंगे।
योगी को अपशब्द कहने वाले छात्र नेता को रोकर अखिलेश ने की स्वच्छ राजनीति की पहल
समाजवादी छात्र सभा के एक पूर्व नेता ने समारोह के दौरान मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अनैतिक बयानबाजी की जिस पर अखिलेश यादव ने तुरंत उस नेता को टोका और जल्द ही अपनी बात खत्म करने का हुक्म सुनाया। हांलाकि बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं उस नौजवान के शब्द वापस लेता हूं। जिससे मुख्यमंत्री के बारे में गलत शब्द निकल गए, लेकिन मैं यह बात भी कह सकता हूं कि सरकार के लोग किस पैमाने पर अन्याय कर रहे हैं। इसी नौजवान को किस भाषा का इस्तेमाल करके और किस तरह का व्यवहार करके जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- राज्य सम्मेलन में बोले अखिलेश भाजपा को वोट देकर पछता रही जनता
अखिलेश के इस कदम की यूपी की राजनीति में सराहना की जा रही है। एक दूसरे के धुर विरोधी रहे योगी और अखिलेश चुनाव के साथ कई मुद्दों पर अपना अलग नजरिया रखते हैं। छात्र नेता को अनैतिक बयानबाजी से रोक कर पूर्व सीएम ने एक स्वस्थ राजनीति की पहल की है।