राज्‍य सम्‍मेलन में बोले अखिलेश भाजपा को वोट देकर पछता रही जनता

राज्‍य सम्‍मेलन
राज्य सम्मेलन में मंच से संबोधित करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के आठवें राज्‍य सम्‍मेलन में आज सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने रमाबाई अंबेडकर मैदान में मोदी और योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही एक बार फिर शिवपाल यादव को निशाने पर लिया।

अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार के छह महीने पूरे हो गए। जिन्हें बहुत वोट मिला उनके बारे में जनता सोच रही है कि किसे बैठा दिया। जनता बीजेपी को वोट देकर पछता रही है। प्रदेश सरकार ने जो श्वेत पत्र जारी किया वो सफेद झूठ का पुलिंदा है। अखिलेश ने योगी सरकार को नकाम बताते हुए कहा कि ये बिजली की सुविधा नहीं दे पा रहे। 102, 108 एंबुलेंस को ठप कर दिया। गांव के लोगों का थाने से उत्पीड़न ना हो इसलिए 100 नंबर लाए थे। मुख्यमंत्री मानते हैं कि 100 नंबर में भ्रष्टाचार है। इसकी जिम्मेदारी भी तो उनकी है। हमसे सीख कर बीजेपी के प्रदेशों में ही 100 नंबर शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा इन लोगों ने बहकाकर धोखा देकर वोट लिया था।

यह भी पढ़ें- लालू की रैली में पहुंचे अखिलेश, ममता, गुलाम नबी, शरद, जाने किसने क्‍या कहा

वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमने अभी तो दिल्ली वाली सरकार का आंकलन किया ही नहीं। हमने उनसे भी ज्यादा काम किया है। अखिलेश ने कहा हम एक्सप्रेस वे को बलिया तक लाना चाहते थे। हमारी सरकार बनी होती तो पहले ही दिन उस पर काम शुरू होता। बीजेपी वाले वो सड़क नहीं बना सकते। पीएम वो सड़क नहीं बना सकते। दुनिया में तरक्की के लिए बेहतर सड़क जरूरी है। हमारे किसानों और व्यापारियों को इससे लाभ मिलता।

राज्‍य सम्‍मेलन

अखिलेश ने आगे कहा मेट्रो में लोगों ने कहा कि पीएम का सपना पूरा कर रहे हैं। लखनऊ में पीएम का सपना पूरा करने वाले वाराणसी में मेट्रो कब चला पाएंगे। बीजेपी की सरकार में यूपी के किसी और शहर में मेट्रो नहीं चलने जा रही है।

यह भी पढ़ें- ‘श्‍वेत पत्र’ पर अखिलेश का पलटवार, काम नहीं अफीमी मुद्दा उठाकर BJP करेगी जीत की कोशिश

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा किसानों के कर्ज माफ करने का वादा करने वालों ने पहली कैबिनेट में ही धोखा दिया। पहले तो किसानों को अलग कर दिया फिर मामूली पैसे देकर सर्टिफिकेट बांट दिए। पीएम ने कहा था कि नोटबंदी से आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा कि सपा उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ी हैसियत है। हमने कई बार कहा कि शिक्षा के आंकड़े बेहतर करने हैं तो यूपी के हाल सबसे पहले बेहतर करने होंगे। स्वास्थ्य में देश को आगे बढ़ाना है तो यूपी के लोगों का स्वास्थय बेहतर होना चाहिए। यूपी की ही जनता देश की राजनीति में बदलाव ला सकती है।

बनावटी समाजवादियों से बचना होगा

वहीं अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग बनावटी समाजवादी हैं। बनावटी समाजवादी से बचना होगा। सपा अध्‍यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक साजिश में तो यह लोग कामयाब हो गए। हमारी सरकार नहीं बनी, पर अब हम समाजवादियों की आंखें खुल गई हैं। दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव की बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी हमारे पिताजी हैं। उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। आगे भी रहेगा तो समाजवादी पार्टी के आंदोलन को कोई रोक नहीं पाएगा।

मुलायम और शिवपाल बिना पूरा हुआ सम्‍मेलन

तमाम अटकलों के बीच आखिरकार आज सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव सपा के अधिवेशन में नहीं पहुंचे। जिससे दोनों की उम्‍मीद लगाए कुछ समाजवादियों में मायूसी दिखी। हालांकि कहा जा रहा है कि मुलायम और शिवपाल को अखिलेश की ओर से सम्‍मेलन में आने के लिए निमंत्रण ही नहीं भेजा गया था।

सपा के सम्‍मेलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान, बेनी प्रसाद वर्मा, किरणमय नंदा, रामगोपाल यादव, नरेश उत्‍तम पटेल, राजेंद्र चौधरी समेत तमाम कद्दावर नेता और हजारों की संख्‍या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का शिवपाल पर तंज रहना होगा नकली समाजवादियों से सावधान