येदियुरप्‍पा के सीएम बनने को अखिलेश ने बताया आजादी की मौत

आजादी की मौत

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ शुरू हुई उथल-पुथल भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद भी थमती नजर नहीं आ रही। येदियुरप्‍पा के सीएम बनने के साथ ही भाजपा और उसकी र‍णनीतियों पर विरोधियों के हमले और तेज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- SC ने खारिज की कांग्रेस की याचिका, येदियुरप्पा ने ली CM पद की शपथ

कर्नाटक में बहुमत के लिए विधायकों की संख्‍या पूरी नहीं होने के बाद भी भाजपा नेता के मुख्‍यमंत्री बनने को यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकतंत्र की हत्‍या बताया है। गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने इसकी तुलना आजादी के मरने और जमीर की मंडी सजाने तक से की है।

यह भी पढ़ें- CM की शपथ पर बोले राहुल आज लोकतंत्र की हार का देश मनाएगा शोक, कांग्रेस-JDS ने भी किया प्रदर्शन

येदियुरप्‍पा के शपथ लेने पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शायराना अंदाज में कहा कि आज फिर लोकतंत्र की शपथ ली जाएगी, आज फिर एक बार और हत्या की जाएगी, आज फिर सत्ता की हनक दिखाई जाएगी, आज फिर जमीर की मंडी सजाई जाएगी, आज फिर आजादी थोड़ी और मर जाएगी।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक की सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा, कांग्रेस-जेडीएस भी हुए एक, उलझे समीकरण

उल्‍लेखनीय है कि बहुमत नहीं मिलने के बाद भी भाजपा के कर्नाटक में सरकार बनाने की बात पर लगातार कांग्रेस-जेडीएस समेत तमाम दूसरे दल उसे अपना निशाना बना रहें हैं। विरोधियों का कहना है कि भाजपा विधायकों को तोड़ने के साथ ही खरीदने और धमकाने का काम कर रही है। वह सारी नैतिकता को किनारे रखकर बस हर हाल में कर्नाटक की सत्‍ता हथियाना चाहती है।

यह भी पढ़ें- राज्‍यपाल के आमंत्रण पर येदियुरप्‍पा कल लेंगे CM पद की शपथ, बहुमत साबित करने को मिला इतने दिन का समय