केंद्र सरकार का फैसला, रमजान भर सेना जम्‍मू–कश्‍मीर में नहीं चलाएगी अभियान

मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

मोदी सरकार ने सुरक्षाबलों को निर्देश दिया है कि वो रमजान महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में कोई अभियान नहीं चलाएं, लेकिन गृह मंत्रालय के अनुसार सुरक्षाबलों को हमला किए जाने पर या बेगुनाह लोगों की जान बचाने के लिए जवाबी कार्रवाई करने की छूट रहेगी।

केंद्र के फैसले से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्‍मू-कश्‍मीर की मुख्यमंत्री महबूबा को अवगत करा दिया है। केंद्र के इस फैसले का मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने अपनी मांग पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह का शुक्रिया अदा किया है।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर हिंसा पर मोदी से मिली महबूबा

वहीं उमर ने कहा कि यदि आतंकवादी इस दौरान अपनी गतिविधियां नहीं रोकते हैं तो वे लोगों के दुश्मन के तौर पर देखे जाएंगे। गृह मंत्रालय के अनुसार अभियान नहीं चलाने का फैसला शांति प्रिय मुसलमानों के लिए रमजान के दौरान शांति का माहौल उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है।

मंत्रालय के प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि सभी लोग सरकार के इस कदम का सहयोग करेंगे जिससे मुस्लिम भाई-बहन शांति के साथ बिना किसी परेशानी के रमजान के दौरान रह सकें। उन्होंने कहा कि आतंक और हिंसा के सहारे इस्लाम को बदनाम करने वाले तत्वों को अलग करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- महबूबा ने कहा, जम्‍मू-कश्‍मीर को न बनाएं जंग का अखाड़ा