पत्रकारों के आवासों पर छापे हारती हुई भाजपा की निशानी: अखिलेश

अखिलेश यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। अखिलेश ने कहा है कि ईमानदार पत्रकारों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई कोई नई बात नहीं है। इस दौरान दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा न्यूजक्लिक के पत्रकारों के आवासों पर छापेमारी को ‘हारती हुई भाजपा’ की निशानी बताया।

अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि, ”छापे हारती हुई भाजपा की निशानी हैं। ये कोई नई बात नहीं है।ईमानदार खबरनवीसों पर भाजपाई हुक्मरानों ने हमेशा डाले हैं छापे, लेकिन सरकारी प्रचार-प्रसार के नाम पर कितने करोड़ रूपये हर महीने ‘मित्र चैनलों’ को दिये जा रहे हैं, ये भी तो कोई छापे।”

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने पत्रकारों के घर छापोमारी को बताया सरकार की ध्यान भटकाने वाली रणनीति

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गई रेड के दौरान कई पत्रकारों से पूछताछ भी की गई है। सेल की टीम ने न्यूजक्लिक वेबसाइट से जुड़े कई पत्रकारों के दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में स्थित घर पर रेड की है। इस दौरान यूएपीए की धाराओं के तहत ऑनिन्द्यो चक्रवर्ती, उर्मिलेश और अभिसार शर्मा को हिरासत में लिया गया। दिल्‍ली पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों समेत अन्‍य लोग सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की नीति और नियत को लेकर सवाल उठा रहें हैं।

यह भी पढ़ें- न्यूज क्लिक व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर स्‍पेशल टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, जाने-माने पत्रकार अभिसार शर्मा समेत कई गिरफ्तार