शिवपाल ने जनता से कहा, ‘मैंने गलत कामों का विरोध किया नतीजा जानते हैं आप’

shivpal yadav
जनसभा में शिवपाल यादव का स्वागत करते ग्रामीण। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। शिवपाल यादव आज इटावा की जसवंत नगर विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकले। सपा में लगभग किनारे कर दिए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री का दर्द जनसभा में एक बार फिर छलक पड़ा।

उन्‍होंने चार बार विधायक बनाने वाली जनता का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मैंने हमेशा गलत कामों का विरोध किया। चाहे वह जमीन पर जबरदस्‍ती कब्‍जा करने का मामला हो या फिर अवैध शराब की बिक्री, लेकिन नतीजा क्‍या हुआ यह आप जानते हैं।

नहीं कर सकता नेताजी का अपमान बर्दाश्‍त

उन्‍होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि गलत कामों का विरोध करने के बाद नेताजी और उन पर जबानी हमले होने लगे। भाई मुलायम सिंह यादव के प्रति वफादारी दिखाते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि मैं सब बर्दाश्‍त कर सकता हूं, लेकिन नेताजी का अपमान बर्दाश्‍त नहीं कर सकता।

यह सभी जानते हैं कि मैंने हमेशा नेताजी का आदेश माना है, और आगे भी मानता रहूंगा। मरते दम तक उनका साथ निभाऊंगा।

पांचवी बार में दिलाईये सबसे बड़ी जीत

दिवरासई, चंदेठी, रौरा नगरिया और तुरैया समेत अन्‍य जगाहों पर नुक्‍कड़ सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि आपने पहली बार 11 हजार, दूसरी बार 33 हजार, तीसरी बार 55 हजार और चौथी बार 82 हजार मतों से जिताया है। हम इसके लिए हमेशा आभारी रहेंगे।

shivpal yadav

अपने विकास कार्यों को जनता को याद दिलाते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में रहते हुए पूरे जसवंतनगर विधान सभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया। अपने कार्यकाल में सबसे ज्‍यादा नौ‍करियां दी। लेखपालों, लोक निर्माण और सिंचाई विभाग की भर्तियां भी कराई।

पहले किसानों को छोटे-छोटे कामों के लिए लेखपालों, कानूनगो और तहसीलदारों के पास चक्कर काटने पड़ते थे, इसलिए वर्षों से लंबित राजस्व संहिता को भी लागू कराया। इसके साथ ही जनता से अपील कि की इस बार ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देकर प्रदेश की सबसे बड़ी जीत हासिल कराएं।