मोदी सरकार की नीतियों के चलते बदहाल है किसान: नरेश उत्‍तम

स्‍वांग रच रही भाजपा

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। लगातार बढ़ रही डीजल-पेट्रोल कीमतों को लेकर समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते किसान बदहाल है और खेती संकट में है।

वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी से रोजमर्रा की चीजों के दाम भी आकाश छूने लगे हैं। उन्‍होंने कहा कि इन दिनों विश्व बाजार में पेट्रोल के दाम 54 डालर प्रति बैरल है, जबकि बाजार में पेट्रोल 72 रूपए प्रति लीटर से ज्‍यादा और डीजल 58 रूपए बिक रहा है।

यह भी पढ़ें- औरैया जा रहे अखिलेश यादव एक्सप्रेस-वे पर हिरासत में लिए गए, रिहा, सपाईयों में रोष

प्रदेश अध्‍यक्ष ने मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब विश्व बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हैं तो भी भाजपा सरकार ईंधन के दाम बढ़ाकर मुनाफा कमाने के धंधे में लगी है। पेट्रोल पर इस समय 34 रूपए प्रति लीटर से भी ज्यादा टैक्स लग रहा है। इन सबसे खेती की लागत बढ़ती जा रही है। धान के लिए डीजल से सिंचाई काफी मंहगी हो गई है और खेती की लागत भी बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के जनेश्‍वर पार्क पहुंचने से पहले एलडीए ने उतरवाया 207 फुट ऊंचा झंडा

उन्‍होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार एक्साइज टैक्स में कमी करने की बजाए 2014 से पौने तीन लाख करोड़ रूपए का ज्यादा टैक्स लादकर अपनी तिजोरियां जनता की परेशानियों की कीमत पर भरती जा रही है। वहीं उन्‍होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए अपने बयान में कहा कि केन्द्र की नकल पर राज्य सरकार भी लोकल टैक्स बढ़ाकर जनता की जेब काटने में सहयोगी बन गई है।

यह भी पढ़ें- जानें बीजेपी सांसद के साथ शिक्षामित्रों के मिलने पर क्‍या बोले योगी