अखिलेश ने शारदा प्रताप को मंत्रिमंडल से किया बाहर, जाने क्यों

sharda pratap shukla

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सपा सरकार के चर्चित और मजबूत राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) शारदा प्रताप शुक्‍ला को आज अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त कर दिया। मुख्‍यमंत्री के लेटर पर आज अनुमोदन देकर राज्‍यपाल राम नाईक ने यह कार्रवाई पूरी की।

सरोजनीनगर से विधायक और लोकप्रिय नेता शारदा प्रताप पिछले दिनों सरकारी जमीन पर कब्‍जा करने के मामले में सुर्खियों में थे।

sharda pratap shukla

उल्‍लेखनीय है कि सपा से टिकट नहीं मिलने पर इस बार शारदा प्रताप लोकदल के टिकट से चुनाव लड़ रहे है। समझा जा रहा है कि अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव के सरोजनीनगर से चुनाव लड़ने के बाद भी शारदा प्रताप का बागी रूख उन पर भारी पड़ गया।

हाल ही में एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों ने इस संबंध में सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम से भी सवाल किए थे, जिसके बाद उन्‍होंने दो-तीन दिन में जवाब मिल जाने की बात कही थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि शारदा प्रताप की मंत्री वाली कुर्सी जा सकती है।