‘श्‍वेत पत्र’ पर अखिलेश का पलटवार, काम नहीं अफीमी मुद्दा उठाकर BJP करेगी जीत की कोशिश

श्वेतपत्र
प्रेसवार्ता में बोलते अखिलेश यादव साथ में अहमद हसन व राजेन्द्र चौधरी। फोटो आरयू

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के जारी ‘श्‍वेत पत्र’ पर पलटवार किया है। उन्‍होंने योगी आदित्‍यनाथ द्वारा जारी श्वेत-पत्र को सफेद झूठ करार देते हुए कहा कि योगी से राजपाट नहीं सम्भल रहा है। उनकी सरकार ने किसानों के साथ जो धोखा किया है उससे किसान उनका प्रमाण पत्र फाड़कर फेक रहें हैं। यह सरकार कोई काम नहीं करने वाली। आने वाले चुनाव में भाजपा कोई अफीमी मुद्दा उठाकर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।

अखिलेश यादव ने आज सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि योगी सरकार ने अपने छह महीने का कार्यकाल में खुद कुछ नहीं कर सकी उसने लोगों को बहकाने के लिए श्‍वेत पत्र जारी किया जो सफेद झूठ है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता को बहकाकर और धोखा देकर सत्ता में आयी योगी सरकार के पास विकास की कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें- श्‍वेत पत्र जारी कर योगी ने सामने रखा पिछली सरकारों का कारनामा

उन्‍होंने ने तंज करते हुए कहा जिस प्रकार मैं मंत्रोच्चार या पूजा पाठ नहीं करा सकता वैसे ही योगी राजपाट नहीं चला पा रहे हैं। योगी सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया है। किसान खुद कह रहे हैं कि उनके साथ मजाक हुआ है। मुख्यमंत्री कर्जमाफी की खुशी में इतना लीन हो गए कि उन्होंने उन किसानों के ऋणमोचन प्रमाणपत्र नहीं देखे, जिनका चंद पैसे कर्ज माफ हुआ है। योगी सरकार में जितना शिक्षामित्रों को अपमानित होना पड़ रहा है उतना किसी सरकार में नहीं हुए।

यह भी पढ़ें- मायावती ने पूछा, कितने दिनों तक पिछली सरकारों पर दोषारोपण कर अपनी कमियां छिपाएंगे योगी

वहीं अखिलेश पर किसानी को लेकर योगी के तंज पर पलटवार करते हुए सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को न्यौता दिया कि वह उनके गांव आएं और बताएं कि किस पेड़ में कौन सा फल लगेगा। उन्होंने कहा कि हमसे कोई यह ना कहे कि हम किसान के बारे में नहीं जानते। उन्‍होंने योगी सरकार पर पूर्ववर्ती सपा सरकार के विकास कार्य रोककर प्रदेश की तरक्की बाधित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा सरकार रूपी ‘डबल इंजन’ भी प्रदेश को आगे नहीं ले जा पा रहा है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने योगी से पूछा अब कौन चला रहा थाना, भू-माफियाओं के भाजपा में जाने का लगाया आरोप

योगी ने दंगे के आरोपी को दिया मंत्री पद

सपा सरकार के कार्यकाल में हर सप्ताह औसतन दो दंगे होने के योगी के आरोप पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी ने तो दंगे के आरोपी को अपनी सरकार में मंत्री पद दिया है। इस सरकार ने कानून-व्यवस्था को बरबाद कर दिया है। कई जगह पुलिस पिट रही है तो कई जगह वह अन्याय भी कर रही है।

वह यही नहीं रुके उन्‍होंने आगे कहा कि बाबा राम रहीम के साथ प्रमुख भाजपा नेताओं की तस्वीरें हैं, इसलिए वह दूसरे मुद्दे उठा रहे हैं। इनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। आने वाले चुनाव में एक बार फिर भाजपा कोई अफीमी मुद्दा उठाकर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी, जिससे बाकी सारे मुद्दे किनारे हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- ‘‘देश बचाओं, देश बनाओं‘‘ नारे के साथ अखिलेश ने साधा मोदी और योगी पर निशाना