राहुल की राह पर चले अखिलेश ने स्‍वीकारा सच: भाजपा

भाजपा का पलटवार
राकेश त्रिपाठी। (प्रदेश प्रवक्ता भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आज प्रेसवार्ता कर योगी सरकार के ‘श्‍वेत पत्र’ को सफेद झूठ बताने के साथ ही प्रदेश सरकार की नीतियों पर हमला करने के अखिलेश यादव के कुछ घंटे बाद ही भाजपा ने भी पलटवार कर हिसाब बराबर कर दिया।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता को हताशा भरा करार देते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने सच स्वीकार किया कि उनके चेहरे पर धूल थी। ये भ्रष्टाचार की धूल थी। अखिलेश की यह भूल थी कि जनता उनके भुलावे में आ जाएगी और धूल नहीं देख पाएगी।

यह भी पढ़ें- श्‍वेत पत्र जारी कर योगी ने सामने रखा पिछली सरकारों का कारनामा

वहीं अपने एक बयान में यह भी कहा कि कुछ दिनों पूर्व ही अखिलेश यादव के साथी राहुल गांधी ने भी सच स्वीकार किया था कि कांग्रेस सत्ता में रहते हुए अभिमानी हो गयी थी। अब राहुल की राह पर अखिलेश भी चल पड़े है और सच स्वीकार कर रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्‍ता ने दावा करते हुए कहा कि जिन कारनामों के कारण समाजवादी पार्टी को चुनावों में बुरी तरह पराजय मिली है उन्हीं कारनामों का गान अखिलेश अब भी गा रहे है। अखिलेश को इस सच का भी सामना करना चाहिए कि उनके शासनकाल में अराजकता और भ्रष्टाचार के संरक्षण के चलते जनता ने उन्हें नकार दिया और भाजपा को पसंद किया है। योगी सरकार का श्वेत पत्र अखिलेश यादव जी के लिए आईना है, जिसमें वो अपने कारनामों को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘श्‍वेत पत्र’ पर अखिलेश का पलटवार, काम नहीं अफीमी मुद्दा उठाकर BJP करेगी जीत की कोशिश

आरोप लगाते हुए राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में किसानों को बेसहारा छोड़ दिया था। आपदा से हुई हानि पर मुआवजा देने के बजाए जख्मों पर नमक छिड़कने वाले अखिलेश यादव आज कर्ज माफी पर मजाक उड़ाकर फिर किसानों के प्रति अपने उसी रवैये को दोहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- योगी ने पेश किया अपनी सरकार का छह माह का लेखा-जोखा, विरोधियों पर साधा निशाना