NTPC के बॉयलर का पाइप फटने से 18 की मौत, सौ से ज्यादा झुलसे

रायबरेली एनटीपीसी

आरयू वेब टीम। 

रायबरेली में ऊंचाहार के नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) में आज अपरान्‍ह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। 500 मेगावाट की यूनिट नंबर 6 की बॉयलर स्टीम पाइप धमाके के साथ फट गई। हादसे में आग लगने और जलती राख में दबने से सौ से ज्यादा लोग झुलस गए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हो गई है। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने मरने वालों के संख्‍या की रात में पुष्टि की है। घायलों की हालत और हादसे की भयावहता को देखते हुए मरने वालों की संख्‍या में बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है।

हादसे का शिकार होने वालों में अधिकतर लोग एनटीपीसी के मजदूर बताए जाते हैं। राहत और बचाव की टीम मौके पर पहुंचकर अपना काम कर रही है। सौ से ज्‍यादा की संख्‍या में झुलसे मजदूरों को एनटीपीसी के अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं बड़ी संख्‍या में हादसे का शिकार हुए घायलों को जिला अस्‍पताल समेत प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी के भी अस्‍पतालों में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- नालंदा में चलती बस में लगी आग, 8 यात्री जिंदा जले

हादसे के बाद सीआईएसएफ ने प्लांट को घेरे में ले लिया है। पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ समेत जिले भर से एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है। सूचना पाकर मौके पर तमाम प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अफसरों की टीम पहुंच चुकी है, जबकि डॉक्‍टरों की टीम भी अपना काम कर रही है। वहीं प्लांट में लगी आग बुझाने में फॉयर बिग्रेड के जवान लगे हैं।

मृतक के परिवारवालों को दो-दो लाख रुपये की मिलेगी सहायता

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इसपर नजर बनाने के साथ ही मृतक के परिवारवालों को दो-दो लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 जबकि समान्‍य घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राहत प्रदान करने की घोषणा की है। वहीं सीएम ने प्रमुख सचिव गृह को भी घटनास्‍थल पर भेजा है। मुख्‍यमंत्री ने हादसे पर दु:ख व्‍यक्‍त करते हुए पीडि़तों की हर संभव सहायता करने की भी बात कही है।

यह भी पढ़ें- ट्रामा सेंटर में भीषण आग, दूधमुहे  समेत छह की मौत