नालंदा में चलती बस में लगी आग, 8 यात्री जिंदा जले

Bus
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

बिहार के नालंदा जिले में हरनौत बाजार के पास आज शाम दिल को दहला देने वाला एक बड़ा हादसा हुआ। एक चलती बस में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से दर्जन भर से अधिक यात्रियों के घायल होने और आठ लोगों की मौत की खबर है।

मरने वालों में सात वयस्क और एक बच्चा शामिल है। घटना हरनौत में उस समय हुई जब बस हरनौत बाजार से गुजर रही थी। आग इतनी भयावह थी कि अंदर बैठे यात्री निकल नहीं पाये और जिंदा जल गये। लाशें इस कदर जल गई हैं कि यह पता करना मुश्किल है कि ये महिलाओं की हैं या पुरुषों की।

 यह भी पढ़ें-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर खड़ी बस में घुसी कार, इंस्‍पेक्‍टर की मौत

घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घायलों को पास के ही अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार शेखपुरा जा रही बाबा रथ नामक बस पौने छह बजे शाम में हरनौत बाजार पहुंची। वहां बस का ठहराव नहीं था। बाजार में भीड़ अधिक होने के कारण बस धीरे-धीरे चल रही थी।

यह भी पढ़ें- बरातियों से भरा कैंटर नहर में पलटा, 14 की मौत, 28 घायल, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ले रहे थे सेल्‍फी

थाना मोड़ के विश्वकर्मा मोड़ के पास पहुंची अचानक बस की इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं। जैसे ही बस के ड्राइवर की नजर उसपर पड़ी उसने बस रोक दी। इसके बाद वह खलासी के साथ बस से कूद कर भाग गया। हालांकि भागते हुए उसने बस में बैठे यात्रियों से भी जल्दी निकल जाने के लिए कहा।

बस में पचास के करीब लोग सवार थे। कहा जा रहा है कि बस के इंजन पर रखे ज्वलनशील पदार्थ में इंजन की गर्मी से आग लग गयी। इसके बाद आग पूरे बस में फैल गयी। हालांकि इसकी बात की अब तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।

यह भी पढ़ें- मैरिज हॉल की दिवार गिरने से 24 की मौत

कुछ घायल यात्रियों ने मीडिया को बताया कि जब तक लोगों को संभलने का मौका मिलता, आग पूरी तरह बस में फैल गयी थी। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। समय पर पुलिस के न पहुंचने को लेकर इलाके में जबरदस्त रोष है। मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर रही। फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है।