सिल्क सिटी ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या हुई दस, 11 से अधिक घायल

भागलपुर ब्लास्ट

आरयू वेब टीम। बिहार की सिल्क सिटी भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक घर में भयानक विस्फोट हुआ, जिससे तीन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को दस हो गई है, जबकि घायलों की संख्‍या 11 है। वहीं ब्लास्ट में एक दोमंजिला घर जमींदोज हो गया, जबकि आस-पास के कुछ और मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस का मानना है कि यहां पटाखे बनाने का काम होने की जानकारी मिली है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है। एसएसपी बाबू राम ने भी बताया है कि प्रारंभिक जांच में बम बनाते समय धमाका होने की बात सामने आई है।

पुलिस के मुताबिक रात करीब 11.35 बजे मोहल्ले में एक घर में धमाका हुआ। इस मकान में शीला देवी और लीला देवी रहती थी। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आस-पास के दो और मकान क्षतिग्रस्‍त हो गए। साथ ही पूरा इलाका दहल गया और आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी पर पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम घटनास्थल पहुंचे और राहत तथा बचाव का कार्य प्रारंभ कराया गया।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में मतदान केंद्र के पास ब्लास्ट में युवक की मौत, चचेरा भाई घायल

मृतकों में गणेश मंडल उर्फ गणेश सिंह (60) तथा नंदिनी (30) की पहचान हो सकी है। डीआईजी सुजीत कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। एफएसएल की टीम को भी लगाया, जिससे विस्फोटक के प्रकार का पता लगाया जा सके। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। डीआईजी के मुताबिक अन्य आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बॉयलर ब्लास्ट में छह की मौत, कई घायल