मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बॉयलर ब्लास्ट में छह की मौत, कई घायल

मुजफ्फरपुर में बॉयलर ब्लास्ट

आरयू वेब टीम। मुजफ्फरपुर शहर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कुरकुरे फैक्ट्री में बॉयलर फटने से छह लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना में दर्जनों लोगों के घायल हुए है। सूचना पाकर घटनास्थल पर जिले के डीएम और एसपी पहुंचे।

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई है, वहीं कई लोग घायल हैं। घटना सुबह करीब दस बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना बड़ा था कि करीब एक किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज लोगों को सुनाई दी। लोगों को भूकंप की आशंका हुई, तो अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए।

बाद में फैक्ट्री से धुंआ उठते हुए दिखाई दिया। साथ ही चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जिसे सुनकर स्थानीय लोग उधर दौड़े और पुलिस व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर घायलों को मदद पहुंचाने की के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटगई।

यह भी पढ़ें- यूपी में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान ढहा, महिला-बच्चों समेत आठ की मौत, 14 घायल

हादसे को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। हादसे में घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया है और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए पटना से एक टीम को भेजा गया है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट, दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल