आरयू वेब टीम।
एटा जनपद में आज बरातियों से भरा एक कैंटर नहर में पलटने से उसमें सवार 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं करीब 28 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जलेसर क्षेत्र के सराय नीम के पास आज भोर में हादसा उस समय हुआ जब कैंटर सवार लोग टीका चढ़ाकर लौट रहे थे।
यह भी पढ़े- डॉयल 100 की बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर, भर्ती, पुलिस ने कहा गाड़ी नंबर बताओ तब लिखेंगे FIR
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस का बेहद अमावनीय चेहरा सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल पर डॉयल 100 की गाड़ी से पहुंचे पुलिसवाले सिर्फ ग्रामीणों को दिशा निर्देश ही देते रहे। इसके साथ ही वह सेल्फी भी लेने में व्यस्त थे। पुलिस की दूसरी गाडि़यां भी काफी देर से पहुंची। उनके पहुंचने से पहले ही गांववालों ने राहत और बचाव कार्य लगभग पूरा कर लिया था।
यह भी पढ़ेेे- शर्मनाक: चौराहे पर कारगिल शहीद के सम्मान को बौना बना रहा है, सत्येंद्र सिंह का कद
पुलिस की शर्मनाक हरकतों से आक्रोशित ग्रामीणों ने काफी देर तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर डीएम अमित किशोर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध सत्यार्थ पंकज ने मौके पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर गांववालों को शांत कराया।
एक ही परिवार के सदस्य थे मृतक
हादसे में जान गंवाने वाले लोग आगरा जनपद के शमशाबाद इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार आगरा जिले के डौकी थानाक्षेत्र के गांव नगरिया अहीर निवासी प्रेमसिंह की बेटी कल्पना का लग्न-टीका गुरुवार को जलेसर के नगला लालसिंह निवासी सुरेश चंद्र के पुत्र राममिलन के लिए आया था। इस समारोह के लिए प्रेमसिंह के परिजन, रिश्तेदार व गांव के करीब 50 लोग गांव के ही एक व्यक्ति रवि के कैंटर से आए थे।
यह भी पढ़े- बाराबंकी में रोडवेज बस से बोलेरो की भीषण टक्कर, 10 की मौत, सभी जा रहे थे दरगाह
समारोह के बाद भोर करीब साढ़े तीन बजे जब सभी परिजन नगरिया अहीर लौट रहे थे, तभी जलेसर-आगरा मार्ग स्थित सराय नीम के पास तेज रफ्तार होने के चलते अंधे मोड़ पर यह कैंटर अनियन्त्रित होकर एक नहर में पलट गया। हालांकि घटना के पीछे चालक के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है।
इन्होंने गंवाई जान
हादसे में 65 वर्षीय गिरन्दसिंह, 12 वर्षीय प्रशान्त, 21 वर्षीय लवकुश उर्फ कलुआ, 23 वर्षीय मुकेश, 25 वर्षीय नेत्रपाल, 50 वर्षीय पदमसिंह पुत्र शोभाराम, 19 वर्षीय ओमवीर, 50 वर्षीय शैतान सिंह, 40 वर्षीय पदम सिंह पुत्र अंगूरी लाल, 45 वर्षीय बनी सिंह, 60 वर्षीय राजेन्द्र, 22 वर्षीय विजय, 35 वर्षीय प्रवेन्द्र फौजी, 25 वर्षीय संजू की मौत हो गयी।
इनका चल रहा इलाज
इसके अलावा 20 वर्षीय रामरज, 19 वर्षीय सुरेन्द्र, 22 वर्षीय छोटू, 18 वर्षीय आकाश, 14 वर्षीय विजय, 22 वर्षीय धीरेन्द्र, 12 वर्षीय शिवम, 45 वर्षीय ताराचंद, 21 वर्षीय अमित, 19 वर्षीय विनय, 30 वर्षीय कंचन, 14 वर्षीय निरोती, 45 वर्षीय राकेश, 48 वर्षीय जनक सिंह, 30 वर्षीय जितेन्द्र, मातादीन, 12 वर्षीय विजय पुत्री जनक सिंह, 35 वर्षीय पिंटू, 45 वर्षीय श्रीकृष्ण, 30 वर्षीय रवि, 12 वर्षीय योगेन्द्र व 14 वर्षीय दीपू के अलावा अन्य लोग घायल हुए हैं।
मालवाहक पर सवार थे बराती, होगी जांच
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि हादसे में 14 लोग की मौत हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को आगरा भेजा गया है। वहीं जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि मृतकों को पारिवारिक योजना का लाभ तत्काल दिलाये जाने के निर्देश दे दिये गये हैं। साथ ही शासन को मामले से अवगत करा दिया गया है। शासन स्तर से कोई राहत दिये जाने पर सूचित किया जाएगा। डीएम के अनुसार वह कैंटर के कागजात की भी जांच करा रहे हैं कि यह मालवाहक लोडर गाड़ी किसकी अनुमति से सवारियां लेकर जा रही थी।
वहीं दूसरी ओर हादसे की खबर मृतकों के परिजनों तक पहुंचते ही कोहराम मचा है। दूसरी ओर कुछ घंटों पहले ही जहां उत्सव का माहौल था, वहां अब मातम पसरा है।