डॉयल 100 की बोलेरो ने युवक को मारी टक्‍कर, भर्ती, पुलिस ने कहा गाड़ी नंबर बताओ तब लिखेंगे FIR

डॉयल 100
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। प्रदेश में सरकार बदली, डीजीपी बदले राजधानी के कप्‍तान भी बदल गए सब ने एक सुर में कहा पीडि़तों की सुनवाई होगी। इन सबके बाद भी लखनऊ की पुलिस अपनी कार्यप्रणाली बदलने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। ताजा मामला मोहनलालगंज इलाके का है। गोपालखेड़ा में आज सुबह डॉयल 100 की बोलेरो एक युवक को टक्‍कर मारते हुए भाग निकली। घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

यह भी पढ़े- राजधानी में 19 वर्षीय युवती के साथ पांच युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपित गिरफ्तार

ग्रामीणों के साथ घायल युवक ने किसी तरह से मोहनलालगंज थाने पहुंचकर तहरीर दी। आरोप है कि मामला विभाग से जुड़ा होने के चलते वहां बैठे दरोगा ने यह कहते हुए पीडि़तों को लौटा दिया कि दुर्घटना करने वाली गाड़ी का नंबर या फिर ड्राइवर के बारे में बताओं तभी हम मुकदमा दर्ज कर कुछ कर पाएंगे। जिसके बाद पीडि़त को लोगों ने मोहनलालगंज स्थित एक प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती कराया है।

ग्रामीणों के अनुसार मूल रूप से कानपुर जिले के चांदपुर इलाके का निवासी बादल गोपाल खेड़ा स्थित एक होटल पर काम करने के साथ ही वहीं पर सोता था। सुबह करीब दस बजे गोपाल सड़क किनारे पैदल ही किसी काम से जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पुलिस की बोलेरो ने उसे टक्‍कर मार दी। आसपास के ग्रामीणों के आवाज देने पर पुलिस कर्मी वाहन लेकर मोहनलालगंज की ओर भाग निकला। घटना में युवक का हाथ फ्रैक्‍चर हो गया जबकि पैर समेत शरीर पर कई जगहों पर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़े- शर्मनाक: र्स्‍कापियों ने बच्‍ची को उड़ाया, गोमतीनगर पुलिस ने थाने से लौटाया

योगीराज में न्‍याय की उम्‍मीद लिए ग्रामीण घायल को लेकर मोहनलालगंज थाने पहुंचे। जहां मौजूद दरोगा ने तहरीर में पुलिस की गाड़ी का जिक्र देखते ही घायल व ग्रामीणों को बैरंग लौटा दिया। जिसके बाद बादल का मोहनलालगंज स्थित एक प्राइवेट अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में रोष व्‍याप्‍त है।

पीडि़त का मुकदमा लिखने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दीपक कुमार, एसएसपी लखनऊ