राजधानी में 19 वर्षीय युवती के साथ पांच युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपित गिरफ्तार

गैंगरेप
चेहरा ढके पुलिस की गिरफ्त में आरोपित व घटना की जानकारी देते एसएसपी दीपक कुमार।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। चिनहट इलाके के जंगल में बीती रात तहजीब के शहर को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना हो गई। पांच युवकों ने 19 वर्षीय युवती को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दे दिया। हालांकि पुलिस के सायरन की वजह से युवती की जान बच गई। चिनहट पुलिस ने तेजी दिखाते हुए घटना में शामिल पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त युवती और सभी आरोपित चिनहट इलाके के ही रहने वाले है।

यह भी पढ़े- रेप, हत्‍या की धमकी देकर BBD के प्रोफेसर के घर असलहे से लैस बदमाशों ने डाला डाका

सनसनीखेज घटना के चौबिस घंटे के अंदर ही नवागत एसएसपी दीपक कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि चिनहट क्षेत्र की नीलम (काल्‍पनिक) कल रात करीब आठ बजे बाजार से लौट रही थी। तभी चिनहट के ही उत्‍तर धौना निवासी उसका परिचित टहलू बाइक से मिल गया। घर छोड़ने की बात कहते हुए टहलू ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया।

घर पहुंचाने की जगह टहलू नीलम को टेरा खास रेलवे क्रासिंग के पास जंगल में ले जाकर गलत हरकत करने लगा। तभी वहां टेरा खास इलाके के ही रहने वाले टहलू के साथी दिनेश महतो, अंशु जमाल, सतीश और हरीश भी पहुंचकर नीलम के साथ जबरदस्‍ती करने लगे।

यह भी पढ़े- गोमतीनगर में कलयुगी बाप ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार

नीलम ने शोर मचाया तो सबने उसकी पिटाई भी कर दी। इस बीच पांचों ने बारी-बारी से उसका रेप किया। कहा जा रहा है कि पहचाने जाने के बाद पकड़े जाने के डर से युवक नीलम की हत्‍या भी करना चाहते थे। तभी पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर युवक नीलम के मोबाइल का सिम लेकर भाग निकले।

यह भी पढ़े- पति रहता था विदेश, महिला का अश्‍लील वीडियों बना ब्‍लैकमेल कर हड़प लिए 13.39 लाख

रात करीब तीन बजे हैवानों के चंगुल से छूटी युवती किसी तरह से इलाके के ही एक पेट्रोल पंप पर पहुंची और पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नीलम की तहरीर पर पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही टहलू को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े- दबंगो के जमीन कब्‍जा करने पर महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्‍मदाह का प्रयास, हड़कंप

कड़ाई से पूछताछ के बाद टहलू ने चार अन्‍य आरोपितों के बारे में पुलिस को बता दिया। संगीन मामले को लेकर फास्‍ट चल रही पुलिस ने सतरिख रोड से आज अपरान्‍ह साढ़े चार बजे दिनेश, अंशु, सतीश व हरीश को भी धर दबोचा। पुलिस ने एक आरोपित के पास से नीलम का सिम भी बरामद कर लिया।

गिरफ्तारी में इनकी रही अहम भूमिका-

सीओ सुरेन्‍द्र नाथ यादव, एसओ चिनहट अक्षय कुमार, एसएसआई विनय कुमार सिंह, एसआई कमलेश राय, राजेश राय, अशोक कुमार सिंह व अशोक राजभर।