आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। काकोरी इलाके के आगरा एक्सप्रेस वे पर आज दोपहर एक खड़ी बस में तेज रफ्तार कार के घुस जाने से 48 वर्षीय इंस्पेक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त कानपुर में तैनात इंस्पेक्टर छुट्टी लेकर राजधानी के तकरोही इलाके में स्थित अपने घर आ रहे थे।
यह भी पढ़े- बोली उमा भारती, राम मंदिर के लिए जेल और फांसी के लिए भी तैयार
मशक्कत के बाद निकाली जा सकी लाश
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार और बस के बीच फंसी लाश को निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
इंस्पेक्टर की जगह मौत की खबर पहुंचने से कोहराम
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में जहां शोक की लहर दौड़ पड़ी वहीं इंस्पेक्टर की जगह उनके मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़े- LDA इंजीनियर की पत्नी के हत्या की गुत्थी सुलझने से पहले बेटे की भी घर में मिली सड़ी-गली लाश
दो दिन की छुट्टी लेकर आ रहे थे घर
बताया जा रहा है कि तकरोही निवासी जितेंद्र सिंह सेंगर कानपुर बिल्हौर कोतवाली में बतौर इंस्पेक्टर के पद पर बीते 26 दिसंबर से तैनात थे। आज वह दो दिन की छुट्टी लेकर अपनी टाटा इंडिगो कार (संख्या यूपी 32 डीएन 5373) से अकेले ही लखनऊ आ रहे थे। तभी काकोरी इलाके के आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे खड़ी एक बस में एकाएक उनकी कार पीछे से घुस गई।
यह भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्री ने प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डॉक्टरों पर दिए कार्रवाई के निर्देश
मजदूर लेकर आई थी बस
इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस वे बनवा रही कंपनी एल एंड टी बस से मजदूरों को लाने का काम करवाती थी। आज उन्नाव से मजदूरों को लेकर बस घटनास्थल पर पहुंची थी। मजदूरों के काम पर लग जाने के बाद ड्राइवर ने बस को सड़क के किनारे ही खड़ी कर दिया था। जिससे दिन में हादसा हो गया।