आरयू ब्यूरो
लखनऊ। करीब दो महीना पहले एलडीए के पूर्व चीफ इंजीनियर के पत्नी की घर में हत्या के बाद मिली सड़ी गली लाश की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि आज दोपहर निरालानगर स्थित उसी मकान में 52 वर्षीय बेटे की भी कई दिन पुरानी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
मकान से तेज दुर्गंध उठने की जानकारी पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने बाथरूम में मिली बेटे की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी। मां-बेटे से पहले 2004 में पूर्व चीफ इंजीनियर की भी घर में सड़ी गली लाश मिल चुकी है।
यह भी पढ़े- निरालानगर में इंजीनियर के पत्नी की हुई थी हत्या, सिर में मिली दो चोटें
मृतक फिरोज जमाल भी इंजीनियर था, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते उसकी नौकरी छूट गई थी। फिरोज मां की लाश के साथ बीस दिन रहने के चलते बीती चार फरवरी को चर्चा में आया था।
एसपी ट्रांस गोमती दुर्गेश कुमार ने बताया कि लाश करीब एक सप्ताह पुरानी लग रही है, बाथरूम की स्थिति देखने से लग रहा है कि फिरोज फिसलकर गिर गया होगा जिसके बाद उसकी मौत हो गई होगी। हालांकि मौत का सही कारण शनिवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा।
यह भी पढ़े- दर्दनाक: मां की लाश के साथ 20 दिनों से घर में रह रहा था बेटा, पति थे LDA के इंजीनियर
यह है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि राजधानी की पॉश कालोनी निरालानगर बसाने वाले एलडीए के पूर्व चीफ इंजीनियर रहमत खान निरालानगर में ही पत्नी डा. मोना जबीन, इंजीनियर बेटे जमाल व बेटी हुमा उर्फ बेबी के साथ रहते थे। बताया जाता है 2004 में हुई रहमत खान की मौत के बाद से पत्नी, बेटे व बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी।
यह भी पढ़े- राजधानी में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या
बीती चार फरवरी को 90 वर्षीय मोना जबीन की हत्या के बाद बिस्तर पर करीब 20 दिन पुरानी लाश मिली थी। घटना के बाद बेटी घर से गायब थी, जबकि जमाल शव के साथ ही रह रहा था।
सामने आई पुलिस की बड़ी लापरवाही
इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापवरवाही सामने आई है। पिछले दिनों मोना जबीन की लाश मिलने के बाद स्वाभाविक मौत का दावा करने वाली पुलिस की नींद उस वक्त भी नहीं टूटी जब पीएम रिपोर्ट में सिर में दो चोट के चलते मोना की हत्या की बात स्पष्ट हुई।
यह भी पढ़े- गोमतीनगर में संपत्ति विवाद में बेटे ने मां को सिर कूंचकर मार डाला, गोली लगने से खुद भी हुआ घायल
हत्या हुए दो महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की जांच एक इंच आगे नहीं बढ़ी है। पुलिस अब तक यह भी नहीं पता लगा सकी है कि बेटी हुमा किसके साथ रह रही है, और न ही मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटी को किसी ने साथ किस मकसद से रखा है।
जबकि हत्या के बाद गायब चल रही हुमा हसनगंज इलाके में ही स्थित एक बैंक में किसी के साथ पैसा निकालने पहुंची था तो बैंक ने इस बारे में पुलिस को करीब डेढ़ महीने पहले सूचित भी किया था।
यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें, आधी रात में बैठक कर योगी ने लिए कौन-कौन से बड़े फैसले
इस बारे में इंस्पेक्टर हसनगंज का कहना है कि बेटी ने बयान दिया था कि मां को गिरने के चलते सिर में चोट लगी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। हत्या जैसी संगीन घटना की जांच कर रहे इंस्पेक्टर हसनगंज सिर्फ इतना ही बता सके कि बेटी गोमतीनगर में किसी के साथ रहती है।
गौरतलब है कि रहमत खान का निरालानगर के साथ ही गोमतीनगर के विश्वास खण्ड समेत राजधानी के अन्य इलाकों में भी करोड़ों की प्रापर्टी होने की बात सामने आ चुकी है।
इसके अलावा उनके दूर के रिश्तेदार वसीम ने भी मोना जबीन की हत्या के बाद प्रापर्टी की लालच में किसी बड़े षडयंत्र होने की आशंका जताई थी। इन सबके बावजूद पुलिस कान में तेल डाले बैठी रही और आज एक बार फिर निरालानगर के मकान में इंजीनियर फैमिली के तीसरे मेंबर की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है।