निरालानगर में इंजीनियर के पत्‍नी की हुई थी हत्‍या, सिर में मिली दो चोटें

LDA ENGINEAR
निरालानगर स्थित इसी मकान में मां-बाप के बाद आज मिली बेटे की लाश। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। निरालानगर में इंजीनियर रहमत खान की पत्‍नी मोना जबीन(90) की मौत स्‍वाभाविक नहीं हुई थी। उनकी हत्‍या की गई थी। आज रात आई पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में उनके मौत की वजह सिर में चोट लगना बताया गया है। साथ ही लाश के 15 दिन से ज्‍यादा पुरानी होने का भी खुलासा हुआ है। अन्‍य जांचों के लिए विसरा प्रिजर्व किया गया है।

पीएम रिपोर्ट आने के साथ ही पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। रिश्‍ते में भाई लगने वाले वसीम ने अंदेशा जताया है कि करोड़ों की प्रापर्टी हड़पने के लिए बड़ी साजिश रची जा रही है। हालांकि उन्‍होंने किसी का नाम नहीं लिया है।

एसपी टीजी दुर्गेश कुमार ने बताया कि निरालानगर के साथ ही गोमतीनगर के विश्‍वास खण्‍ड में भी रहमत खान का मकान है फिलहाल एक वकील रह रहे है। घटना के सभी बिन्‍दुओं पर जांच करने के साथ ही लापता बेटी का पता लगाया जा रहा है।

शर्मिंदा हुई इंसानियत, झांकने तक नहीं पहुंचा कोई

मोना जबीन के पोस्‍टमार्टम से लेकर दफनाने तक की जिम्‍मेदारी दूर के रिश्‍तेदार वसीम ने निभाई। वसीम ने बताया कि मोना ने केजीएमयू से एमबीबीएस किया था। जब‍कि उनके पति रहमत खान एलडीए के साथ ही नगर निगम के भी अधिकारी रह चुके थे।

यह भी पढ़े- दर्दनाक: मां की लाश के साथ 20 दिनों से घर में रह रहा था बेटा, पति थे LDA के इंजीनियर

मामला सारे जग को मालूम होने के बाद भी कोई नहीं आया, यहां तक की उनके मोहल्‍ले वालों ने भी दूरी ही बनाई रखी। दूसरी तरफ दिमागी संतुलन खो चुका बेटा जमाल भी कब्रिस्‍तान नहीं पहुंच सका।

जमाल इंजीनियर है जबकि गायब चल रही बेटी हुमा उर्फ बेबी ने एमबीए किया है। भाई ने अफसोस जताते हुए बताया कि एक समय जबीन के घर में दर्जन भर नौकरों की फौज और कई गाडि़यां हुआ करती थी। लेकिन आखिरी वक्‍त ऐसा भी आएगा किसी ने सोचा नहीं था।

बता दें कि कल रात मकान से बदबू आने की सूचना पाकर निरालानगर पहुंची पुलिस का मोना जबीन की करीब 20 दिन पुरानी लाश घर में मिली थी। लाश के साथ ही उनका बेटा जमाल भी रह रहा था।