पनीरसेल्‍वम ने दिया इस्‍तीफा, शशिकला होंगी तमिलनाडु की अगली मुख्‍यमंत्री

tamilnadu cm sasahikla

आरयू वेब टीम।

जयललिता ‘अम्‍मा’ की बेहद करीबी माने जाने वाली शशिकला ‘चिन्‍नम्‍म’’ अब तमिलनाडु की अगली मुख्‍यमंत्री बनेंगी। शशिकला को आज अन्नाद्रमुक विधायक दल ने अपना नेता चुन लिया और इस तरह उनका तमिलनाडु की सीएम बनने का रास्‍ता लगभग तय हो गया। इस तरह से शशिकला तमिलनाडु की तीसरी महिला सीएम होंगी। पहली जानकी रामचन्‍द्रन, दूसरी जयललिता रही है।

शशिकला करीब महीने भर पहले ही पार्टी की महासचिव बनाई गई थी। उनकी मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की उम्मीद है। वह दो माह के अंदर ही राज्य की तीसरी मुख्यमंत्री होंगी। मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने आज पार्टी विधायकों की बैठक में अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता पद के लिये शशिकला के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिसपर कुछ ही समय में विधायकों ने मुहर लगा दी।

तेजी से बदलते घटनाक्रम में आज की बैठक से पहले पनीरसेल्वम शशिकला से मिलने पोएस गार्डन गये। शशिकला ने नेता चुने जाने पर अपने भाषण में विधायकों से कहा, ‘‘जयललिता की मृत्यु के बाद सबसे पहले पनीरसेल्वम ने ही मुझे मुख्यमंत्री और महासचिव बनने के लिये राजी किया।” आज के घटनाक्रम से हमारे राजनीतिक विरोधियों की यह उम्मीद चकनाचूर हो गयी कि अम्मा की मृत्यु के बाद पार्टी में दरार आ जाएगी।

शशिकला ने पेनीरसेल्वम की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘जब भी पार्टी कठिन वक्त से गुजरी और जब कभी भी अम्मा के मुख्यमंत्री बनने में दिक्कतें आयी तब हमारे प्यारे भाई पनीरसेल्वम ही थे जो वफादार बने रहे।” शशिकला ने कहा कि अन्नाद्रमुक तमिलनाडु के लोगों के कल्याण के लिये काम करती रहेगी।

शशिकला ने 31 दिसम्बर को अन्नाद्रमुक के महासचिव का पद का भार संभाला था। शशिकला जयललिता की विरासत को आगे बढा रही हैं जो दोनों पदों के साथ सरकार और पार्टी पर पूरा नियंत्रण रखती थीं।