अस्पताल ने किया अम्मा के निधन की खबर का खंडन, दुआओं के बीच इलाज जारी

आरयू वेब टीम।

चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल में अब भी तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्‍पताल प्रशासन ने यह जानकारी मीडिया को देते हुए उनके निधन की अफवाह का खंडन किया है। अपोलो के अलावा एम्‍स के स्‍पेशल डॉक्‍टरों की टीम लगातार उनका उपचार करने के साथ ही सेहत पर नजर बनाए हैं। अम्‍मा को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

apollo hospital

आज डॉक्‍टरो ने मीडिया को बताया कि अम्‍मा को दिल का दौरा नहीं पड़ा है, बल्कि उनके दिल की गति रूक गई है। यह स्थिति स्‍थायी होने के साथ ही अस्‍थायी भी होती है। मुख्‍यमंत्री को ईसीएमओ सपोर्ट पर रखा गया है। दिल या फेफड़ा काम नहीं करने की स्थिति में इसकी सहायता से शरीर को सांस पहुंचाई जाती है।

दूसरी ओर अफवाह फैलने के बाद केन्‍द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू भी पार्टी प्रमुख का हालचाल लेने अस्‍पताल पहुंचे। अस्‍पताल के बाहर बड़ी संख्‍या में जुटे प्रशंसक अम्‍मा के ठीक होने की लगातार कामना कर रहे हैं। हालांकि अनहोनी की अफवाह के बाद समर्थक कुछ देर के लिए हिंसक हो गए थे।

अफवाह के चलते एआईएडीएमके के कार्यलय में झुकाएं गए पार्टी के झण्‍डे को वापस ऊंचा कर दिया गया है। फिलहाल पार्टी कार्यलय में अम्‍मा के उत्‍तराधिकारी माने जा रहे पनीरसेल्‍वम को लेकर विधायकों की मीटिंग चल रही है

बता दें कि अम्‍मा की हालत रविवार देर शाम से चिंताजनक बनी हुई है। आज रात बेहद लोकप्रिय नेता के निधन की अफवाह मीडिया में फैलते ही समर्थक बेकाबू हो गए थे। यहीं नहीं अनहोनी की अफवाह को सही मानते हुए उनके पार्टी कार्यलय का झंडा तक झुका दिया गया था।

prayer for amma