तमिलनाडु में बारिश का कहर, दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत

तमिलनाडु
मकान का मलबा हटाती जेसीबी।

आरयू वेब टीम। तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई और तीन घर इसकी चपेट मे आ गए, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। हादसा सोमवार सुबह मेट्टुपालयम के नादूर कन्नप्पन लेआउट में हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत व बचाव टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मलबे से लोगों को बाहर निकाला।

पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हादसे के समय इन घरों में 17 लोग थे। भारी बारिश के कारण पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी निजी परिसर की दीवार गिर गई। बचाव कर्मियों ने शवों को बरामद किया है।

वहीं तमिलनाडु और पुदुचेरी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। पिछले कुछ दिनों से दोनों राज्यों के कई जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं कई इलाकों में पानी भर गया है और चेन्नई सहित अन्‍य शहरों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: जन्माष्टमी उत्सव के दौरान गिरी मंदिर की दीवार, छह की मौत, 27 घायल

गौरतलब है कि मौसम विभाग के मुताबिक हिंद महासागर के कोमोरिन के पास एक चक्रवाती तूफान की वजह से तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है।

रविवार को उत्तर-पूर्व मानसून के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों और पड़ोसी राज्य पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई। चेन्नई में बारिश से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है। क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एन पुविरासन ने मीडिया से कहा कि ऊपरी वायु प्रवाह के कारण राज्य में भारी बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: गोपालगंज में मवेशी चरा रही लड़कियों पर गिरा टाइल्स से भरा ट्रेलर, छह की मौत

उन्होंने कहा कि अगले 24 से 48 घंटे में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है, लेकिन रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, वेल्लोर, तिरुवल्लुर, तिरुवन्नमलाई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही अरब सागर में दबाव का क्षेत्र बनने के कारण वायु गति बढ़ने की संभावना को देखते हुए मछुआरों को केप कोमोरिन और लक्षद्वीप क्षेत्र में समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- पुणे में दर्दनाक हादसा, बारिश से गिरी दीवार, चार बच्‍चों समेत 15 की मौत