आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था, जिसका नाम है नाथूराम गोडसे: कमल हासन

तमिलनाडु
कमल हासन (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने चुनाव प्रचार के दौरान एक ऐसा बयान दिया है जिससे विवाद खड़ा हो सकता है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए कमल हासन ने कहा कि आजाद भारत का पहला ‘आतंकवादी हिन्दू’ था, जिसका नाम है नाथूराम गोडसे था जिसनें महात्मा गांधी की हत्या की थी।

तमिलनाडु के अरावाकुरुची विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन ने कहा कि ‘मैं यह इसलिए नहीं बोल रहा हूं, क्योंकि यहां काफी मुस्लिम हैं। मैं यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कह रहा हूं। स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी हिंदू है और उसका नाम है नाथूराम गोडसे है। बता दें कि कमल हासन ने तमिल भाषा में यह बयान दिया है, जिसका मतलब अतिवादी होता है। मगर समाचार एजेंसी एएनआइ ने उसे आतंकवादी लिखा है।

यह भी पढ़ें- दक्षिणपंथी विचारधारा वाले को हिंदू आतंकवादी कहना गलत नहीं: कमल हासन

इससे पहले साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रहे कमल हासन ने कहा था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। मक्कल नीधि मय्यम यानी एमएनएम का घोषणा पत्र और उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए कमल हासन ने कहा था कि सभी उम्मीदवार मेरे चेहरे हैं। मुझे रथ खींचने वाला बनने से बेहतर रथ बनने में गर्व होगा। घोषणा पत्र जारी करते हुए 64 वर्षीय कमल हासन भी वादों की एक बड़ी सूची के साथ आए, जिसमें नौकरियों, महिलाओं के लिए समान वेतन और आरक्षण और किसानों के लिए 100 प्रतिशत लाभ आदि का जिक्र है।

यह भी पढ़ें- कमल हासन ने कहा रजनीकांत की राजनीत में भगवा, साथ मुश्किल

उन्होंने कहा कि वह 50 लाख नौकरियां पैदा करेंगे और महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी उतना ही वेतन मिलेगा, जितना पुरुषों को। हासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की होम डिलीवरी, मुफ्त वाईफाई, राजमार्गों पर कोई टोल न लगे इसका वादा किया।

यह भी पढ़ें- MP का सीएम बनते ही कमलनाथ ने पूरा किया राहुल का वादा, माफ हुआ किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज